मुंबई: साउथ इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर किशोर का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया है. कांतारा और पी एस 1 जैसी मूवीज में अहम रोल प्ले करने वाले किशोर का ट्विटर अकाउंट अचानक ही सस्पेंड कर दिया गया जिसके बाद से फैंस शॉक्ड हैं. अभी तक इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है कि आखिर किस वजह से उनके अकाउंट को सस्पेंड किया गया है. विचलित फैंस ट्विटर सीईओ एलन मस्क से ये पूछ रहे हैं कि आखिर किस तर्ज पर एक्टर का अकाउंट डिलीट किया गया.
क्या किशोर ने की नियमों के साथ छेड़छाड़
एलन मस्क के ट्विटर सीईओ बनने के बाद से काफी बदलाव हुआ है. कई सारे यूजर्स के साथ ऐसी शिकायतें देखने को मिली हैं कि या तो उनका अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया या तो उनके फॉलोअर्स में गिरावट देखने को मिली. अब साउथ के नामी एक्टर किशोर को ही ले लीजिए. बिना कारण बताया उनका अकाउंट अचानक सस्पेंड हो गया है और सिर्फ इतनी जानकारी सामने आई है कि उन्होंने ट्विटर के नियमों के साथ छेड़छाड़ की है. उन्होंने ऐसा क्या किया है इस बात की कोई जानकारी किसी के पास नहीं है.
Twitter has suspended actor Kishore’s account. pic.twitter.com/6H8wmhjfYN
— S Shyam Prasad (@ShyamSPrasad) January 1, 2023
एक्टर के फैंस हुए परेशान
इसके बाद से किशोर के फैंस ट्विटर पर लगातार ये जानना चाह रहे हैं कि आखिर किशोर ने ऐसा क्या ट्वीट किया कि उनका अकाउंट बंद हो गया. उनके एक फैन ने एलन मस्क को टैग करके हुए रिक्वेस्ट की और कहा- एलन मस्क सर, आपने किशोर के अकाउंट को क्यों सस्पेंड किया. कृपया इसे वापस चालू कर दीजिए. एक फैन ने लिखा कि ऐसे मौके पर इंडस्ट्री के बाकी एक्टर्स को आगे आना चाहिए और साथ मिलकर किशोर के हक के लिए आवाज बुलंद करनी चाहिए. कोई भी सोशल मीडिया की खामियों को दूर करने के लिए साथ मिलकर आने को तैयार नहीं है.
@actorkishore,one of Very few in KFI who has spine to talk about social issues
I Don’t see any actors standing up in his support from KFI. Their unity is only when their own existence is shaken.@KicchaSudeep @dasadarshan @shetty_rishab @TheNameIsYash @DhruvaSarja @rakshitshetty https://t.co/SUgS7AFLzV— Harish ML🇮🇳 (@1ly_Harish) January 2, 2023
अपनी एक्टिंग से किया इंप्रेस
बता दें कि किशोर ने ऋषभ सेट्टी की फिल्म में डिप्टी रेंज फॉरेस्ट ऑफिसर मुर्लीधर का जबरदस्त रोल प्ले किया था. उनके रोल ने ऑडियंस को प्रभावित किया. वहीं बड़ी फिल्म पी एस 1 में वे निगेटिव रोल में दर्शकों के बीच जबरदस्त प्रभाव छोड़ते नजर आए थे. इन दोनों फिल्मों में अपने अभिनय से उन्होंने हिंदी ऑडियंस के बीच भी पहचान बनानी शुरू कर दी है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved