• img-fluid

    Kanpur: दर्दनाक सड़क हादसा, ट्रैक्टर और बाइक की टक्कर में दो युवक जिंदा जले

  • December 14, 2021

    कानपुर। कानपुर (Kanpur) के चौबेपुर इलाके में सोमवार रात एक दर्दनाक हादसा (Tragic road Accident) हो गया। इसमें दो बाइक सवारों ( two bike riders) की मौके पर ही जलकर मौत हो गई। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए। मौके पर पहुंचे मृतकों के परिजन आक्रोशित हो गए। पुलिस ने उन्हें समझा बुझाकर मामला शांत कराया।


    चौबेपुर के भौसाना गांव के पास एक ट्रैक्टर और बाइक की सीधी टक्कर हो गई। इसमें बाइक पर सवार दो युवक जिंदा जल गए। युवकों के नाम श्रवण और ब्रजेश बताए जा रहे हैं। दोनों युवक ट्रैक्टर के नीचे फंस गए थे। उसी दौरान बाइक की टंकी से निकला पेट्रोल चारों तरफ फ़ैल गया, जिससे बाइक और ट्रैक्टर दोनों में आग लग गई. इस आग से ट्रैक्टर के नीचे फंसे दोनों युवक ज़िंदा जल गए। ये दोनों युवक अपने दोस्त नीरज के यहां छठी कार्यक्रम में जा रहे थे।

    ट्रैक्टर और बाइक दोनों रफ्तार में थे !
    कहा जा रहा है कि ट्रैक्टर और बाइक सवार दोनों तेज रफ़्तार में थे। इस घटना के बाद मृतकों के परिजन में आक्रोश था। पुलिस ने उनको समझा बुझाकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। चौबेपुर के एसीपी का कहना है कि दुर्घटना चौबेपुर के भौसाना गांव के पास हुई। इसमें बाइक सवार श्रवण और ब्रजेश की मौके पर जलकर मौत हो गई। ट्रैक्टर ड्राइवर की तलाश की जा रही है. दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं।

    Share:

    इस समुद्री मछली के माथे पर लगा है ये यंत्र, नहीं बच पता कोई शिकार, जानें क्‍या है खासियत

    Tue Dec 14 , 2021
    कैलिफोर्निया। अमेरिका (America) के मध्‍य कैलिफोर्निया (California) के समुद्र की गहराई में एक अजीबो-गरीब मछली(weird fish) मिली है जो अपनी आंखों की बजाए माथे से देखकर काम करती है. इस मछली की अनेक तस्‍वीरें मोंटेरे बे एक्वेरियम रिसर्च इंस्टीट्यूट Monterey Bay Aquarium Research Institute (MBARI) के रोबोट (Robot) रोवर डॉक रिकेट्स (rover dock rickets) द्वारा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved