img-fluid

कानपुर टेस्टः दूसरे दिन भी मौसम बिगाड़ेगा मैच का मजा! 80% बारिश की संभावना

September 28, 2024

कानपुर। इंडिया और बांग्लादेश (India vs Bangladesh) के बीच दो टेस्ट मैच की सीरीज (Two test match series.) का दूसरा और आखिरी मुकाबला कानपुर (Kanpur) के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जा रहा है। मैच का पहला दिन (Match first day.) खराब मौसम (Bad weather) के नाम रहा। पहले मैदान गीला होने की वजह से टॉस देरी से हुआ, फिर लंच के होते-होते बारिश ने एक बार फिर दस्तक दी। मैदान गीला होने की वजह से लंच के बाद एक बार फिर खेल देरी से शुरू हुआ, तो लगभग एक सवा घंटे बाद मैदान पर ऐसे काले बादल छा गए कि मैच के लायक रोशनी ही नहीं रही। खराब रोशनी की वजह से दिन के खेल को समय से काफी पहले खत्म करने का ऐलान किया गया। कानपुर टेस्ट के पहले दिन सिर्फ 35 ओवर गेंदबाजी हुई जिसमें मेहमान टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 3 विकेट के नुकसान पर 107 रन बनाए।


कानपुर टेस्ट के पहले दिन को ऐसा बर्बाद होता देख मायूस फैंस दूसरे दिन के मौसम का हाल जानने को इच्छुक हैं। तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, क्रिकेट प्रेमियों के लिए दूसरे दिन भी निराशाजनक खबर सामने आ रही है। इंडिया वर्सेस बांग्लादेश दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन का मौसम भी काफी खराब रहने वाला है जिसका असर मैच पर पड़ सकता है।

Accuweather की रिपोर्ट के अनुसार कानपुर में आज यानी 28 सितंबर को बारिश होने की 80 प्रतिशत संभावनाएं हैं। वहीं मैच टाइमिंग के पहले दो घंटे में 51 प्रतिशत चांसेस है कि बारिश हो सकती है जिस वजह से आज मुकाबला शुरू होने में भी देरी हो सकती है। वहीं दिन के अंत में भी बारिश के पूर्वानुमान है। इंडिया वर्सेस बांग्लादेश मैच टाइमिंग की बात करें तो मैच सुबह साढ़े 9 बजे शुरू होगा जो शाम साढ़े चार बजे तक चलना है।

आईए प्रतिघंटे के हिसाब से जानते हैं कानपुर के मौसम का हाल-
– सुबह 9 बजे- बारिश होने की संभावना 51 प्रतिशत
– सुबह 10 बजे- बारिश होने की संभावना 51 प्रतिशत
– सुबह 11 बजे- बारिश होने की संभावना 47 प्रतिशत
– दोपहर 12 बजे- बारिश होने की संभावना 40 प्रतिशत
– दोपहर 1 बजे- बारिश होने की संभावना 34 प्रतिशत
– दोपहर 2 बजे- बारिश होने की संभावना 34 प्रतिशत
– दोपहर 3 बजे- बारिश होने की संभावना 37 प्रतिशत
– शाम 4 बजे- बारिश होने की संभावना 48 प्रतिशत
– शाम 5 बजे- बारिश होने की संभावना 52 प्रतिशत

Share:

जेपी नड्डा आज रहेंगे बिहार दौरे पर, पटना में होगी बीजेपी की अहम बैठक, प्रदेश स्तरीय कई नेता होंगे शामिल

Sat Sep 28 , 2024
पटना । भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा उर्फ जेपी नड्डा (JP Nadda) शनिवार को बिहार (Bihar) दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे राजधानी पटना (Patna) में बीजेपी की अहम बैठक (Meeting) में हिस्सा लेंगे। प्रदेश बीजेपी कार्यालय में शनिवार को होने वाली बैठक में पार्टी के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved