• img-fluid

    Kanpur Test: पहले दिन बारिश ने डाली खलल, केवल 35 ओवर का हो सका खेल

  • September 28, 2024

    कानपुर। भारत और बांग्लादेश (India and Bangladesh) के बीच यहां खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच (Second test match) का पहला दिन बारिश के कारण जल्दी खत्म कर दिया गया। पहले दिन केवल 35 ओवर और 166 मिनट का खेल हो सका। पहले दिन का खेल समाप्त होने पर बांग्लादेश (Bangladesh) ने अपनी पहली पारी में 3 विकेट पर 107 रन बना लिए हैं। मोमिनुल हक (Mominul Haq) 40 और मुश्फिकुर रहीम (Mushfiqur Rahim) 6 रन बनाकर खेल रहे हैं।


    इससे पहले कल रात भर हुई बारिश के कारण आज सुबह टॉस होने में देरी हुई और मैच लगभग 1 घंटे देर से शुरू हुआ। भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बादल छाए रहने के बावजूद बांग्लादेश ने सुबह का सत्र ठीक-ठाक खेला। कप्तान नजमुल हुसैन शांतो (28*) और मोमिनुल हक (17*) ने मुश्किल परिस्थितियों में 45 रनों की अटूट साझेदारी कर बांग्लादेश को थोड़ी राहत दिलाई। हालांकि पिच पर घास थी, लेकिन काली मिट्टी की वजह से उछाल कम था और सतह धीमी थी। जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने नई गेंद स्विंग कराया।

    बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज शादमान इस्लाम और जाकिर हसन कुछ मौकों पर आउट होने से बचे, लेकिन आकाश दीप के आने तक वे नई गेंद के खिलाफ पूरी तरह से आश्वस्त दिखे। भारत के नए तेज गेंदबाज ने एक बार फिर अपने पहले ओवर में ही कमाल कर दिया, जब उन्होंने जाकिर (00) को गली में यशस्वी जायसवाल के हाथों कैच कराया। इसके तुरंत बाद, तेज गेंदबाज ने शादमान (24) को एलबीडब्लू आउट कर भारत को दोहरी सफलता दिलाई।

    इसके बाद मोमिनुल हक और कप्तान नजमुल हसन शांतों ने पारी को आगे बढ़ाया और तीसरे विकेट के लिए 51 रन जोड़े। 80 के कुल स्कोर पर अश्विन ने नजमुल को एलबीडब्ल्यू कर यह साझेदारी तोड़ी। नजमुल ने 31 रन बनाए। इसके बाद मोमिनुल और मुश्फिकुर ने बांग्लादेश की पारी को 100 के पर पहुंचाया। 35वें ओवर के बाद खराब रोशनी के कारण खेल को रोका गया और फिर जोरदार बारिश आ गई,इसके बाद खेल को समाप्त घोषित कर दिया गया।

    Share:

    भारत-म्यांमार जेटीसी की बैठक संपन्‍न, कई अहम मुद्दों पर बनी सहमति

    Sat Sep 28 , 2024
    नई दिल्ली। भारत-म्यांमार संयुक्त व्यापार समिति (जेटीसी) (India-Myanmar Joint Trade Committee (JTC) की 8वीं बैठक शुक्रवार को संपन्‍न हो गई। राजधानी नई दिल्ली (Capital New Delhi) स्थित वाणिज्य भवन में आयोजित बैठक में दोनों देशों के बीच कई अहम मुद्दों पर सहमति (Agreement on important issues) जताई गई। इस बैठक की सह-अध्यक्षता वाणिज्य और उद्योग […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved