कानपुर। कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम (Kanpur’s Green Park Stadium) में खेले गए भारत-न्यूजीलैंड (India-New Zealand) के बीच दो मैचों की सीरीज का आगाज गुरूवार को हुआ। पहले मैच में भारत ने टॉस जीत कर बल्लेबाजी का निर्णय लिया। बल्लेबाजों ने भारतीय टीम के कप्तान की निर्णय को सही भी साबित किया और चार विकेट गवांकर 258 रन का स्कोर खड़ा किया। कॅरियर के अपने पहले मैच की शुरूआत श्रेयस अय्यर ने किया और कोच के साथ भारतीय टीम की चुनौती पर खरा उतरे।
उन्होंने पदार्पण टेस्ट में नवनियुक्त कोच मिस्टर भरोसेमंद राहुल द्रविड़ का भरोसा सही साबित किया और बल्ले से जौहर दिखाते हुए श्रेयस ने (75 नाबाद) शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने हरफनमौला खिलाड़ी रविन्द्र जडेजा (50 नाबाद) के साथ मिलकर 113 रनों की अविजित शतकीय साझेदारी की। इन दोनों खिलाड़ियों की सधी हुई बल्लेबाजी के चलते भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में गुरूवार को पहले दिन पहली पारी में चार विकेट पर 258 रन का मजबूत स्कोर खड़ा कर लिया।
कप्तान ने लिया टॉस जीतकर बल्लेबाजी का निर्णय
ग्रीनपार्क स्टेडियम पर टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम 145 रन पर चार विकेट गंवा कर दवाब की स्थिति में आ गयी थी मगर छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे रविन्द्र जडेजा ने पहला टेस्ट खेल रहे श्रेयस अय्यर के साथ सूझबूझ के साथ खेलते हुये न सिर्फ टीम को संकट से उबारा बल्कि दिन का खेल खत्म होने तक स्कोर को सम्मानजनक स्थिति में पहुंचा दिया।
महानतम भारतीय बल्लेबाज सुनील गावस्कर से आज सुबह टेस्ट कैप पहनने वाले श्रेयस ने शाम को दिन का खेल खत्म होने पर नाबाद पारी खेलकर गर्व के साथ पवेलियन लौटे। अपने टेस्ट करियर की पहली पारी खेल रहे श्रेयस ने 136 गेंदे खेलें। इस दौरान उन्होंने सात चौके और दो छक्के भी लगाए। दूसरे छोर पर रविन्द्र जडेजा ने 100 गेंदों खेलते हुए पारी में छह बार गेंद को सीमारेखा के पार पहुंचाकर 50 रन बना चुके है।
इससे पहले खराब फार्म से जूझ रहे चेतेश्वर पुजारा (26) और कप्तान अजिंक्य रहाणे (35) आज भी लय मे नहीं लौट सके। सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (21) के आउट होने के बाद क्रीज पर आये पुजारा ने धीमे मगर संयमित अंदाज में बल्लेबाजी की। पहले से जमे शुभमन गिल (52) के साथ मिलकर उन्होने लंच तक टीम का स्कोर एक विकेट पर 82 रन पहुंचाया। शानदार तरीके से अपने करियर का चौथा अर्धशतक जमाने वाले शुभमन लंच के बाद के पहले ओवर में केल जेमिंसन की गेंद पर बोल्ड आउट हुये।
पुजारा ने बाद में कप्तान अजिंक्य रहाणे (35) के साथ स्कोरबोर्ड को चलाने का क्रम जारी रखा लेकिन इस बीच पारी के 38वें ओवर में वह टिम साउदी के बाहर जाती गेंद पर अपना बल्ला अड़ा बैठे और गेंद विकेटकीपर के दस्तानों में समा गयी। दूसरे किनारे पर अच्छी लय में बल्लेबाजी कर रहे रहाणे तेज गेंदबाज केल जेंमिसन का तीसरा शिकार बने। उन्होने आउट होने से पहले 63 गेंद खेलकर छह चौके जमाये।
इससे पहले कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टास जीतकर बल्लेबाजी के लिये मुफीद मानी जा रही पिच पर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारतीय और न्यूजीलैंड की टीमे तीन स्पिनर और दो तेज गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतरी हैं। भारतीय टीम में चोटिल लोकेश राहुल के स्थान पर श्रेयस अय्यर को अंतिम एकादश में जगह दी गयी है। टेस्ट करियर का पदार्पण मैच खेलने उतरे श्रेयस अय्यर को पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने टेस्ट कैप पहना कर उनकी हौसलाफजाई की। मैच शुरू होने से पहले गावस्कर ने श्रेयस को टेस्ट कैप प्रदान की जिसे कुछ देर निहारने के बाद श्रेयस ने उसे चूमा और पहन लिया। गावस्कर ने उन्हें सफलता के लिये शुभकामनाये दी। बाद में टीम के सदस्यों ने श्रेयस को उनकी इस उपलब्धि के लिये बधाई दी।
बता दें कि, पहले टेस्ट में नियमित कप्तान विराट कोहली के अलावा रोहित शर्मा और ऋषभ पंत को आराम दिया गया है। ग्रीनपार्क के मैदान पर कीवी टीम के खिलाफ भारतीय टीम अब तक अजेय रही है। न्यूजीलैंड के खिलाफ यहां खेले गये तीन मैचों में दो में भारत को जीत हासिल हुयी है जबकि एक मैच ड्रा रहा है। (एजेंसी, हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved