img-fluid

ड्रॉ पर खत्म हुआ कानपुर टेस्ट, टीम इंडिया के हाथ से फिसली जीत

November 29, 2021


कानपुर। भारत (India) और न्यूजीलैंड (New Zealand) के बीच खेला गया कानपुर टेस्ट (Kanpur Test) ड्रॉ (Draw) हो गया है। भारतीय टीम (Team India) के हाथ (Hands) से जीत फिसल गई (Victory slipped) । भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 284 रनों का लक्ष्य दिया था, लेकिन कीवी टीम के आखिरी बल्लेबाज रचिन रवींद्र और एजाज पटेल ने गजब का संयम दिखाया और आखिरी विकेट गिरने नहीं दिया।


न्यूजीलैंड ने अपनी दूसरी पारी में 9 विकेट खोकर 165 रन बनाए, रचिन रवींद्र 18 और एजाज पटेल 2 रन बनाकर नॉट आउट रहे, जिसकी वजह से मैच ड्रॉ हो गया। भारतीय गेंदबाजों ने पूरी कोशिश की लेकिन अपनी टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे। मैच की आखिरी पारी में रवींद्र जडेजा ने सबसे ज्यादा विकेट हासिल किए, उन्होंने 4 कीवी बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई, वहीं सीनियर स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने 3 विकेट लिए, वहीं अक्षर पटेल और उमेश यादव को 1-1 विकेट मिले, ईशांत शर्मा को कोई विकेट नहीं मिला।

भारत की पहली पारी में शानदार शतक लगाने के बाद श्रेयस अय्यर ने दूसरी पारी में धमाकेदार खेल दिखाते हुए 65 रन बनाए। विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा ने नाबाद 61 रन की पारी खेली. अश्विन ने भी मुश्किल हालात में 32 रन बनाए। अक्षर पटेल ने नाबाद 28 रन और चेतेश्वर पुजारा ने 22 रनों का अहम योगदान दिया और टीम इंडिया को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। एक समय टीम इंडिया 51 रन बनाकर 5 विकेट खो चुकी थी, लेकिन अय्यर और साहा ने भारत को एक 237/7 के स्कोर तक पहुंचा दिया. जिसकी वजह से कीवी टीम को 284 रन का टारगेट मिला।

न्यूजीलैंड की तरफ से टॉम लाथम 95 और विल यंग 89 रन की शानदार पारियां खेली, लेकिन तीसरे दिन वो भारतीय गेंदबाजों के आगे टिक नहीं पाए। कीवी कप्तान केन विलियमसन भी 18 रन बनाकर आउट हो गए। न्यूजीलैंड का मिडिल और लोअर ऑर्डर शनिवार को पूरी तरह बिखर गया। कीवी टीम ने पहली पारी में 296 रन बनाए और इस तरह टीम इंडिया को 49 रन की लीड मिली।

Share:

चुनाव में हार के डर से वापस लिया सरकार ने कानून - असदुद्दीन ओवैसी

Mon Nov 29 , 2021
नई दिल्ली। एआईएमआईएम (AIMIM) मुखिया असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने मोदी सरकार (Modi government) पर चुनाव (Elections) में हार के डर से (Due to fear of defeat) कृषि कानूनों (Agricultural laws) की वापसी (Withdrew) का आरोप लगाते हुए सीएए कानून (CAA law) को भी वापस लेने की मांग कर दी है। तीनों कृषि कानूनों की […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved