img-fluid

कानपुर कांड के बाद सख्त हुई योगी सरकार, प्रदेश में अपराधी विकास समेत नौ इनामी ढेर

July 11, 2020

लखनऊ । उत्तर प्रदेश के कानपुर जनपद में सीओ समेत आठ पुलिस कर्मियों की हत्या के बाद योगी सरकार के अपराधियों के खिलाफ तेवर और भी सख्त हो गये। इसके बाद कानपुर सहित पूरे प्रदेश में ताबड़तोड़ एनकाउंटर ​अभियान चलाया गया।

कानपुर में हुई घटना के बाद दो जुलाई से अब तक एनकाउंटर में दुर्दांत अपराधी विकास दुबे समेत नौ लोगों को पुलिस व एसटीएफ ने मार गिराया। वहीं पुलिस की गोली से कई बदमाश घायल भी हुये, जिन्हे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालांकि इस अभियान में कुछ पुलिस कर्मी भी घायल हुये हैं।

कानपुर की घटना के बाद योगी सरकार ने आदेश दिया था कि अब राजनीतिक हो या माफिया सभी पर सख्त कार्रवाई की जाये। आपराधिक पृवत्ति के लोगों को कतई नहीं छोड़ना है। इसके बाद यूपी पुलिस ने कुख्यात अपराधियों की सूची तैयार की। इसमें प्रदेश के शूटर, बदमाश समेत कई बाहुबली राजनेताओं के नाम भी शामिल हैं। इसके बाद पुलिस ने एक-एक करके लोगों को धरपकड़ शुरु कर दी। सबसे पहले कानपुर कांड के मुख्य आरोपित व आज मुठभेड़ में मारे गए विकास दुबे और उनके गुर्गों को तलाश शुरु कर दी गयी थी। पुलिस ने विकास और उसके गुर्गों पर शिंकजा कसना शुरु कर दिया था। इसके बाद मुठभेड़ में विकास समेत उसके छह गुर्गे मारे गए। जबकि दो लोग घायल हो गए।

अब तक इस तरह मारे गये अपराधी
तीन जुलाई से अब तक उत्तर प्रदेश में मारे गये अपराधियों में हम सबसे पहले शुक्रवार की घटना का जिक्र करते हैं, क्योंकि इसी घटना को सभी लोग सुनना व जानना चाहते हैं। सीओ समेत आठ पुलिस कर्मियों का हत्यारा व पांच लाख रुपये का इनामी उज्जैन से कानपुर एसटीएफ के जरिये लाया जा रहा था। कानपुर आते ही एसटीएफ की गाड़ी बारिश के चलते अनियंत्रित होकर पलट गयी और मौके का फायदा उठाते हुए शातिर विकास दुबे एसटीएफ से असलहा छीनकर भागने लगा और एसटीएफ पर हमला कर दिया। एसटीएफ की जवाबी कार्यवाही में विकास दुबे मारा गया और उसका आंतक का साम्राज्य खत्म हो गया। इस मुठभेड़ में तीन पुलिस कर्मी घायल हुये हैं।

नौ जुलाई को मारे गए थे विकास के दो गुर्गे
नौ जुलाई की सुबह फरीदाबाद से ट्रांजिट रिमांड पर लाते समय प्रभात मिश्रा के भागने के प्रयास पर कानपुर पुलिस टीम ने उसका पनकी थाना क्षेत्र में एनकाउंटर कर दिया। वहीं इटावा में भी पुलिस टीम ने मोस्ट वांटेड विकास के साथी बिकरू निवासी बऊआ दुबे उर्फ प्रवीण को एनकाउंटर में ढेर कर दिया। बऊआ पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था।

आठ जुलाई को मारा गया था अमर दुबे
हमीरपुर जनपद के मौदहा कोतवाली क्षेत्र के नेशनल रोड स्थित दलेर शहीद बाबा मजार के पास पुलिस मुठभेड़ में ​विकास दुबे का साथी अमर दुबे मारा गया था। मुठभेड़ में कोतवाल मनोज कुमार शुक्ला व एसटीएफ का एक सिपाही भी घायल हो गए थे। पुलिस ने मौके से एक आटोमेटिक असलहा व बैग बरामद किया था। मृतक बदमाश अमर दुबे पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था।

घटना के कुछ ही घंटों में मारे गये थे विकास के दो गुर्गे
घटना के कुछ ही घंटे के बाद शुक्रवार की दोपहर मोस्ट वांटेड विकास के साथी अतुल दुबे और प्रेम प्रकाश पांडेय को घटनास्थल से चार किमी दूर एक जंगल में मुठभेड़ में मारा गया था। अतुल के पास से पुलिस से लूटा गया एक असलहा भी बरामद किया था।

25-25 हजार के दो इनामी का हुआ हॉफ एनकाउंटर
पांच जुलाई को विकास दुबे का साथी व 25 हजार का इनामी दयाशंकर अग्निहोत्री शहर से भागने की फिराक में था। कल्याणपुर पुलिस ने मुठभेड़ में गोली मारकर घायल करते उसे गिरफ्तार कर लिया। उसने पुलिस को घटना वाली रात विकास द्वारा 40 से 50 शॉर्प शूटर बुलाए जाने की जानकारी दी। इसके साथ ही इस बात की पुष्टि कर दी कि चौबेपुर थाना से विकास को पल-पल की जानकारी मिल रही थी। वहीं चौबेपुर पुलिस ने विकास के साथी श्यामू बाजपेयी को मुठभेड़ के बाद पकड़ा। मर्डर गैंग का हिस्सा रहा श्यामू बाजपेयी पर भी 25 हजार का इनाम ​था।

गोरखपुर से 50 हजार का इनामी बहराइच में ढेर
बहराइच के अहिरनपुरवा गांव में दस जुलाई की शुक्रवार भोर पहर एसटीएफ व पुलिस की संयुक्त मुठभेड़ में 50 हजार रुपये का इनामी बदमाश ढेर हो गया। मारा गया इनामी बदमाश गोरखपुर जिले का हिस्ट्रीशीटर था उस पर 36 से अधिक मुकदमें दर्ज थे।

भदोही में हुई मुठभेड़, 50 हजार के इनामी की मौत
जनपद के भदोही सुरियावां थाना पुलिस व क्राइम ब्रांच का चकिया तिराहे पर 50 हजार के इनामी बदमाश से मुठभेड़ हो गयी। छह जुलाई को हुई इस मुठभेड़ में वह पुलिस की गोली से घायल हो गया जिसे अस्पताल ले जाया गया। इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मुठभेड़ में मारा गया बदमाश सुरियावां चौक निवासी दीपक उर्फ रवि उर्फ बच्चा उर्फ कल्लू था।

एक्सल गैंग के 50 हजार इनामी मुठभेड़ में ढेर
अलीगगढ़ के यमुना एक्सप्रेस-वे पर डकैती लूट की घटनाओं में वांछित एक्सल गैंग के 50 हजार इनामी बदमाश से यूपी एसटीएफ की मुठभेड़ हो गयी,जिसमें वह मारा गया था। दो जुलाई को हुई इस मुठभेड़ में ढेर हुए इनामी बदमाश हरियाणा फरीदाबाद का रहने वाला बबलू उर्फ गंजा था। उसके पास भारी मात्रा में असलहा बरामद हुआ था। उसने अपने साथियों के साथ कई बड़ी वारदातों को अंजाम दिया था। इन्हीं वारदातों में एक वारदात पिछले साल की थी जब उसने अपने गिरोह के सदस्योें के साथ मिलकर गाड़ी मेें पंचर करके, सवारियोें के हाथ पैर बांधकर लूट की घटना की गयी थी। साथ ही 14 वर्षीय किशोर के साथ कुकर्म भी किया था। उसके खिलाफ 12 से अधिक मुकदमें थे।

25-25 हजार के 15 इनामी बदमाश गिरफ्तार
एनकाउंटर के अलावा पुलिस ने हापुड़ बदायूं,बरेली, एटा, प्रतापगढ़,अम्बेडकरनगर, आजमगढ़, गौतमबुद्ध नगर, बाराबंकी, मेरठ, बड़ौत में 25-25 हजार के इनामी बदमाश गिरफ्तार हुए हैं। वहीं, सहानपुर और जौनपुर में दो इनामी बदमाश गिरफ्तार हुए हैं जिन पर 25-25 हजार रुपये का इनाम है।

अन्य जिलों में भी हुए इनामी बदमाश गिरफ्तार
रायबरेली में 20-20 के दो इनामी बदमाश पकड़े गए। इनके अलावा शामली में 15 हजार रुपये का एक इनामी बदमाश और राजधानी लखनऊ में एक दस हजार रुपये का और पांच-पांच हजार के इनामी मुठभेड़ में पकड़े गए।

Share:

कोरोना वायरस की उत्‍पत्‍त‍ि का सच जानने डब्ल्यूएचओ की टीम चीन पहुंची

Sat Jul 11 , 2020
जिनेवा । विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की एक अग्रिम टीम कोरोना वायरस की उत्पत्ति की जांच के लिए चीन पहुंच गई है। जो यहां इस बात का पता लगाएगी कि क्‍या वास्‍तव में कोरोना वायरस (कोविड-19) का संक्रमण दुनियाभर में यहीं से फैला है। इस संबंध में प्रवक्ता मार्गरेट हैरिस ने बताया कि इसके लिए […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved