• img-fluid

    Kanpur IT Raid: पीयूष जैन ने बताया कहा से आया 180 करोड़

  • December 26, 2021

    लखनऊ। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में इस समय आयकर विभाग (Income Tax Raid) की नजरों में करोड़पति आ गए है। यही वजह कि अब आयकर विभाग (Income Tax Raid) इन छापे भी डालने लगा है। हाल ही में कानपुर (Kanpur News) में इत्र कारोबारी पीयूष जैन (Piyush jain) के घर पड़े छापों से देखने वालों की आंखों फटी की फटी रह गई। इत्र कारोबारी पीयूष जैन के घर से आयकर विभाग (Income Tax Raid) और डीजीजीआई की रेड में इतने पैसे मिले हैं कि नोट गिनते-गिनते अफसर तो क्या, मशीनें भी थक जा रही हैं। कानपुर के धनकुबेर पीयूष जैन के घर लगतार 36 घंटे तक चली छापेमारी (IT Raid in Kanpur) के दौरान नोट गिनते-गिनते अफसरों के पीसने छूट गए, हालांकि कारोबारी पीयूष जैन (Piyush Jain) को आयकर विभाग (Income Tax Department) ने हिरासत में लिया है। इससे इससे पहले जैन के दोनों बेटों को हिरासत में लिया गया था।



    आयकर विभाग के अफसरों ने जब पीयूष जैन ने पूछताछ की तो उसने कहा कि यह पैसा मेरा है, जिसे पुश्तैनी सोना बेचकर जमा किया गया था, हालांकि जैन सोने को लेकर ज्यादा जवाब नहीं दे सका। आयकर विभाग के अफसरों ने जैसे पूछा कि सोना क्यों बेचा गया सोना, किसे बेचा गया सिका जवाब पियूष नहीं दे सके।
    अब आयकर विभाग की नजर उसके करीबियों पर है। बताया जा रहा है कि जैन के घर में सिर्फ पैसा रखा गया है। पान मसाला से जुड़े व्यापारियों ने जैन के घर को पैसों का वेयरहाउस बना दिया था. घर में अरबों रुपये लेकर बैठे परफ्यूम व्यवसायी पीयूष जैन के करीबी कारोबारियों से भी पूछताछ की तैयारी है और डीजीजीआई के रडार पर आधा दर्जन व्यवसायी हैं।

    Share:

    फ्रांस में बीते 24 घंटों में मिले 1 लाख कोरोना संक्रमित मरीज, लंदन में हर 20वां व्‍यक्ति पॉजिटिव

    Sun Dec 26 , 2021
    लंदन/न्यूयॉर्क। कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट (Omicron Variants of Corona) ने ब्रिटेन में हालात बिगाड़ दिए(worsened the situation in Britain) हैं। महामारी(Pandemic) के इस स्वरूप ( Variants ) के चलते यहां एक सप्ताह में करीब 48 फीसदी की वृद्धि देखी गई है। ब्रिटिश स्वास्थ्य सेवा (British Health Service) के इस मॉडल के मुताबिक इस अवधि में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved