img-fluid

कानपुर : पति-पत्नी से जवान दिखने के नाम पर 35 करोड़ की ठगी, इजराइली मशीन से उम्र घटाने का दावा!

September 23, 2024

कानपुर । जवान (young) दिखने की चाहत में इंसान भूल ही गया कि बुजुर्ग (Elderly) होना जिंदगी की भी एक हकीकत है. शायद इसीलिए कुछ लोगों ने अब लोगों की जवानी को हमेशा बरकरार रखने की चाहत का फायदा उठाकर उन्हें ठगने का प्लान बना दिया. कानपुर (Kanpur) में एक पति-पत्नी (Husband and Wife) पर इजरायल की मशीन (Israeli Machine) द्वारा 60 साल से ऊपर के बुजुर्गों को 25 साल का युवा बना देने का झांसा देकर लगभग 35 करोड़ रुपए ठगने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है. लोगों को चूना लगाने वाले इस पति-पत्नी ने सब को झांसा दिया था कि इजरायल की यह मशीन ऑक्सीजन थेरेपी करती है, जिससे बुजुर्ग जवान हो जाते हैं.

पति-पत्नी पर 35 करोड़ रुपये की ठगी का है आरोप
लोगों की हमेशा जवान रहने की चाहत का चस्का इस कदर चढ़ा कि कुछ ही दिनों में हजारों लोगों ने लगभग 35 करोड़ रुपए इस पति-पत्नी की संस्था में जमा कर दिए. बहुत से लोगों ने इस मशीन में ऑक्सीजन थेरेपी भी ली लेकिन कोई भी 60 साल से कम होकर 59 का भी नहीं हो पाया. आखिर जब लोगों को पता चला कि वह ठगे जा रहे हैं, वहीं इसकी भनक युवा पति पत्नी को लगी तो वो भी गायब हो गए.


अब दोनों के खिलाफ डॉक्टर रेनू चंदेल ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. रेनू सिंह चंदेल का आरोप है कि स्वरूप नगर के रहने वाले राजीव दुबे और उनकी पत्नी रश्मि दुबे ने साकेत नगर में रिवाइवल वर्ल्ड नामक संस्था खोली है. दोनों ने दावा किया गया है कि उन्होंने इजराइल से बुजुर्गों को जवान बनाने वाली मशीन मंगाई है.

थेरेपी होती रही और लोग नहीं हुए जवान
यह मशीन बुजुर्गों को कुछ थेरेपी देकर 60 से 25 साल का युवा बना देती है. उन्होंने इस संस्था का काफी प्रचार किया. रेनू सिंह ने भी उनकी मशीन पर विश्वास करके सैकड़ों लोगों को अपनी तरफ से यूनिट बनाकर उनकी संस्था में पैसा लगा दिया. रूनी सिंह का आरोप है कुछ लोगों को इन्होंने ऑक्सीजन थेरेपी दी. मशीन में एक साथ कई लोगों की बैठने की व्यवस्था थी, लेकिन उन्होंने न मशीन की किसी को बिल दिखाई न ही मशीन का असली नाम बताया.

बुजुर्ग से जवान होने की चाहत में लोग इनकी थेरेपी लेते रहे. थेरेपी के लिए पति-पत्नी ने कुछ लोगों से एक बार का 6000 रुपए और कुछ लोगों से एक बार का 90000 रुपए लिया. लेकिन थेरेपी से कोई भी जवान नहीं हुआ और किसी आयु 60 से वर्ष से 59 वर्ष भी नहीं हुई. जब लोगों को लगा कि इन लोगों ने ठगी कर ली है तो उन्होंने अपना पैसा वापस मांगना शुरू किया. लेकिन यह दंपति अपने फ्लैट में ताला लगाकर गायब हो गया.

शिकायत के बाद पुलिस ने पति-पत्नी की तलाश शुरू की
रेनू सिंह का कहना है कि उन्होंने लगभग हजारों लोगों से 35 करोड़ से ज्यादा की ठगी की है.अब ये लोग विदेश भागने के चक्कर में हैं. इसीलिए हमने पुलिस कमिश्नर से मिलकर के किदवई नगर थाने में पति-पत्नी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. इस मामले में किदवई नगर की एसीपी अंजलि विश्वकर्मा का कहना है कि हमने रिपोर्ट दर्ज की है. फ्लैट में ताला बंद है. दोनों की तलाश की जा रही है. जल्द ही दोनों को पकड़ लिया जाएगा.

Share:

बिहार में गंगा के किनारे के 12 जिले बाढ़ की चपेट में, रेल ट्रैक तक पहुंचा पानी, कई ट्रेनें हुई रद्द

Mon Sep 23 , 2024
पटना । बिहार (Bihar) में बाढ़ का संकट (Flood crisis) गहरा गया है. बाढ़ की वजह से राज्य में 12 जिलों के करीब 12.67 लाख लोग बुरी तरह प्रभावित हुए हैं. रविवार को जारी आधिकारिक बयान में कहा गया है कि राज्य में बाढ़ की स्थिति गंभीर है. हालांकि राज्य में कुछ स्थानों पर जल […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved