• img-fluid

    Kanpur: पटाखे से भरे झोले में हुआ धमाका, किशोर के चीथड़े उड़े, 4 गंभीर

  • November 13, 2023

    कानपुर (Kanpur)। कानपुर देहात (Kanpur Dehat) के रसूलाबाद कस्बे (Rasulabad town) में आजाद चौक के पास रविवार शाम खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ जमा थी। इसी दौरान पटाखा बेच रहे किशोर के झोले में अचानक से विस्फोट (sudden explosion bag teenager selling firecrackers) हो गया, जिससे उसके चीथड़े उड़ गए। वहीं पास में खरीदारी कर रहे चार लोग बुरी तरह जख्मी (four people badly injured) हो गए। विस्फोट होते ही अफरा तफरी मच गई।

    मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी से प्राथमिक इलाज के बाद हैलट अस्पताल कानपुर रेफर किया गया। पुलिस टीम मामले की जांच कर रही है। आबादी के बीच आजाद चौक से सुभाष चौक के बीच मूर्तियों की दुकान लगी है। रविवार शाम करीब 5:30 बजे लोहिया नगर रसूलाबाद निवासी अब्दुल दिलशाद उर्फ शाका आतिशबाज का बेटा सुफियान (15) कुछ झोलों में लेकर देशी पटाखे बेच रहा था। 20 फीट ऊपर उछला और उसके चीथड़े उड़ गए।


    इसी दौरान उसके एक झोले में अचानक से विस्फोट हो गया। प्रत्यक्षर्शियों के अनुसार विस्फोट होते ही सुफियान करीब 20 फीट ऊपर उछला और उसके चीथड़े उड़ गए। वहीं, पास में खड़े रंजीत सिंह(35) निवासी केशव नगर, दीपक यादव(28) निवासी यादव नगर, हर्षित चंदेल(18) निवासी आजाद चौक, हिमांशू सविता(15) निवासी लोहिया नगर गंभीर रूप से घायल हो गए।

    कहीं पर पटाखे लेकर जा रहा था सुफियान
    हादसे की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी पहुंचाया। यहां से सभी को कानपुर नगर के हैलट अस्पताल रेफर किया गया है। एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने बताया कि मृतक का पिता पटाखे खरीदकर बेचता है। उसका बेटा सुफियान कहीं पर पटाखे लेकर जा रहा था, इसी दौरान झोला गिरने से पटाखे फूट गए। इससे हादसा हुआ है। मामले की जांच की जा रही है।

    घंटों दहशत में रहे लोग, मची अफरा तफरी
    दीपावली पर पटाखा बिक्री को लेकर काफी सतर्कता रही। बिना लाइसेंस के लोगों को पटाखे बेचने पर अनुमति नहीं रही। इसके बाद भी रसूलाबाद की घटना ने लोगों का दिल दहला दिया। एकाएक पटाखों से भरे झोले में हुए एक विस्फोट से लोग घंटों दहशत में रहे। आबादी के बीच आजाद चौक से सुभाष चौक के बीच मूर्तियों की दुकान में रविवार शाम पांच बजे के करीब सैकड़ों की संख्या में लोग खरीदारी कर रहे थे।

    क्षत विक्षत हालत में मिला शव
    सड़कों पर आवाजाही भी अधिक थी। इसी बीच भीड़ के बीच धमाका हुआ, तो लोग समझ ही नहीं पाए कि आखिर क्या हुआ। अचानक से भगदड़ मच गई। कुछ देर बाद एक किशोर का शव क्षतविक्षत हालत में सड़क पर पड़ा मिला। चार लोग बुरी तरह से लहुलुहान मिले। मौके पर मौजूद लोगों ने मृतक को अब्दुल दिलशाद का बेटा होना बताया। प्रत्यक्षदर्शी घनश्याम ने बताया कि अचानक से धमाका हुआ तो उसकी दुकान हिल गई।

    घायलों को तत्काल सीएचसी पहुंचा गया
    ऊपर देखा तो एक बच्चा ऊपर से आकर गिरा। बताया कि कुछ देर पहले मृतक मूर्ति की दुकान किए पवन व गोलू की दुकान के पास दिखा था। इधर घायलों को स्थानीय लोगों ने तत्काल सीएचसी पहुंचा दिया। इधर धमाका होने से आस पास के घरों में रह लोग दहशत में आ गए। कुछ लोग घायल व मृतक की पहचान को लेकर मौके पर भाग कर पहुंचे।

    विस्फोट के बाद बाजार में छा गया सन्नाटा, हट गई दुकानें
    जिस स्थान पर धमाका हुआ वहां सड़क किनारे कुछ दुकानदार गणेश, लक्ष्मी की मूर्तियां बेचने के लिए दुकानें लगाए थे। हादसे के बाद दुकानदार अपना सामान उठाकर चले गए। कुछ जल्दबाजी में कई मूर्तियां व अपनी दुकान का सामान मौके पर छोड़ कर इधर उधर हो गए। कुछ देर पहले बाजार में दिखने वाले चहल पहल सन्नाटे में तब्दील हो गई।

    मौके पर बुलाया गया डॉग स्क्वॉड
    एक पटाखे भरे झोले में विस्फोट होने से किशोर के चीथड़े उड़ने को लेकर तरह तरह की अटकलें रही। कुछ लोग झोले में विस्फोटक सामग्री होने की चर्चा करते रहें। तो कुछ लोगों में यह चर्चा रही कि पटाखों में ऐसा क्या था जो किशोर कई फीट ऊपर उछल गया। हकीकत जांचने के लिए डॉग स्क्वॉड, फोरेंसिक टीम बुलाई गई। देर रात तक पुलिस जांच पड़ताल करती रही।

    Share:

    Israel Hamas War: दुनिया के खिलाफ भी जाने को तैयार नेतन्याहू, फिर दोहराई प्रतिज्ञा

    Mon Nov 13 , 2023
    जेरुसलम (Jerusalem)। इस्राइल (Israel Hamas War) पर सात अक्तूबर को हुए हमास के आतंकी हमले के बाद से युद्ध लगातार जारी है। एक महीने से अधिक समय से जारी हिंसक संघर्ष (violent clashes) पर संयुक्त राष्ट्र (United Nations) समेत कई देशों ने चिंता जताई है। शांति बहाली और युद्धविराम (Restoration of peace and ceasefire) की […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved