कानपुर। संयुक्त अरब अमीरात में चल रहे आईपीएल के बाद शहर के कुलदीप यादव ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने वाली भारतीय टीम में शामिल किए जा चुके हैं। चाइनामैन कुलदीप यादव टेस्ट और वनडे टीम में अपना जलवा दिखाएंगे।
देश में लंबे समय से क्रिकेट की गतिविधियां पर लगा ब्रेक अब हट चुका है और आइपीएल ने खेल प्रेमी की मायूसी दूर कर दी है तो अब नई सीरीज का भी बेसब्री से इंतजार है। बहुत जल्द आस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय क्रिकेट फिर अपने चरम पर दिखाई देने वाला है। 29 नवंबर से शुरू होने वाली सीरीज में भारतीय टीम को तीन वनडे टीम टी ट्वेंटी के साथ चार टेस्ट मैच खेलने होंगे।
लॉकडाउन के दिनों में कुलदीप ने रोवर्स मैदान में जमकर अभ्यास किया और गेंदबाजी में कई वेरिएशन शामिल किए। चाइनामैन गेंदबाजी के साथ कुलदीप ने लाइन लाइन पर भी खूब अभ्यास किया। गेंदबाजी के साथ कुलदीप ने बल्लेबाजी में भी खुद को तैयार किया था। इसका लाभ उसे ऑस्ट्रेलिया दौरे पर देखने को मिलेगा। सबसे खास बात यह है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए ज्यादातर मुकाबलों में कुलदीप का बेहतर प्रदर्शन रहा है, जिसे देखते हुए इस बार भी सीरीज में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved