• img-fluid

    आस्ट्रेलिया दौरे में कानपुर के क्रिकेटर कुलदीप दिखा सकते हैं जलवा

  • October 28, 2020

    कानपुर। संयुक्त अरब अमीरात में चल रहे आईपीएल के बाद शहर के कुलदीप यादव ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने वाली भारतीय टीम में शामिल किए जा चुके हैं। चाइनामैन कुलदीप यादव टेस्ट और वनडे टीम में अपना जलवा दिखाएंगे।

    देश में लंबे समय से क्रिकेट की गतिविधियां पर लगा ब्रेक अब हट चुका है और आइपीएल ने खेल प्रेमी की मायूसी दूर कर दी है तो अब नई सीरीज का भी बेसब्री से इंतजार है। बहुत जल्द आस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय क्रिकेट फिर अपने चरम पर दिखाई देने वाला है। 29 नवंबर से शुरू होने वाली सीरीज में भारतीय टीम को तीन वनडे टीम टी ट्वेंटी के साथ चार टेस्ट मैच खेलने होंगे।

    लॉकडाउन के दिनों में कुलदीप ने रोवर्स मैदान में जमकर अभ्यास किया और गेंदबाजी में कई वेरिएशन शामिल किए। चाइनामैन गेंदबाजी के साथ कुलदीप ने लाइन लाइन पर भी खूब अभ्यास किया। गेंदबाजी के साथ कुलदीप ने बल्लेबाजी में भी खुद को तैयार किया था। इसका लाभ उसे ऑस्ट्रेलिया दौरे पर देखने को मिलेगा। सबसे खास बात यह है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए ज्यादातर मुकाबलों में कुलदीप का बेहतर प्रदर्शन रहा है, जिसे देखते हुए इस बार भी सीरीज में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    आईपीएल : हैदराबाद की बड़ी जीत, दिल्ली को 88 रन से हराया

    Wed Oct 28 , 2020
    दुबई। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 सीजन का 47वां मैच मंगलवार की रात सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया। हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 2 विकेट पर 219 रन का विशाल स्कोर बनाया, लेकिन दिल्ली की टीम 19 ओवर में 131 रन पर आल आउट हो गई। हैदराबाद […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved