मुंबई। बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की अपकमिंग फिल्म ‘कणप्पा’ (Kannappa) लगातार चर्चा में बनी हुई है। तेलुगू एक्टर विष्णु मांचु और प्रभास (Vishnu Manchu and Prabhas) के अलावा फिल्म में रघु बाबू भी अहम किरदार निभाते नजर आएंगे। फिल्म के एक प्रमोशनल इवेंट के दौरान रघु बाबू ने कुछ ऐसा कह दिया जो उनके फैंस को निराश कर सकता है। एक रिपोर्ट के मुताबिक रघु ने कहा कि अगर किसी ने भी इस फिल्म को ट्रोल करने की कोशिश की तो उसे महादेव का श्राप लगेगा।
“किसी ने ‘कणप्पा’ को ट्रोल किया, तो उसे…”
तेलुगू 360 की एक रिपोर्ट के मुताबिक रघु बाबू ने प्रमोशनल इवेंट के दौरान कहा, “अगर किसी ने ‘कणप्पा’ को ट्रोल किया, तो उसे भगवान शिव के श्राप का प्रकोप भुगतना पड़ेगा।” सोशल मीडिया पर लोगों को रघु का यह बयान गले नहीं उतरा और किसी ने जहां हंसकर इस बात को आया-गया कर दिया तो किसी ने कहा- मार्केटिंग का बहुत ही अजीब तरीका है यह।
कमेंट सेक्शन में ऐसा है लोगों का रिएक्शन
एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, “डर और धर्म हमेशा इस देश में काम कर जाते हैं। अब मुझसे नर्क जाने और गर्म तेल में तले जाने के लिए इंतजार नहीं हो रहा है, क्योंकि मैंने जरूरत से कहीं ज्यादा पाप किए हैं।” रघु का बयान इंस्टाग्राम से लेकर रेड्डिट तक पर वायरल है। एक फॉलोअर ने कमेंट बॉक्स में लिखा, “आखिर यह किस तरह की मार्केटिंग टेक्निक है? हे भगवान।”
क्या होगी फिल्म कणप्पा की कहानी?
एक यूजर ने लिखा, “एक शिव भक्त होने के नाते बस इतना ही कह सकता हूं कि उनके पास इतना वक्त नहीं है।” दूसरे ने लिखा, “दूसरे मायनों में वह (रघु) यह कहने की कोशिश कर रहे हैं कि एक और ‘आदिपुरुष’ आने वाली है।” बता दें कि मुकेश कुमार सिंह के निर्देशन में बनी यह फिल्म ‘कणप्पा’ (महादेव के महाभक्त) की कहानी होगी। फिल्म अनाउंसमेंट के वक्त से ही लगातार सुर्खियों में बनी हुई है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved