img-fluid

कन्नड़ एक्ट्रेस ने की खुदकुशी, पुलिस को बरामद हुआ तीन पन्नों का सुसाइड नोट

October 01, 2021

नई दिल्‍ली । कन्नड़ टीवी एक्ट्रेस सौजन्या (Kannada TV Actress Sowjanya) का निधन हो गया है. एक्ट्रेस ने अपने बेंगलुरु के Kumbalgodu स्थित घर पर सुसाइड किया. खबरों के मुताबिक, सौजन्या ने अपने अपार्टमेंट में फांसी लगाकर जान दी. पुलिस को 30 सितंबर की सुबह सौजन्या का मृत शरीर उनके कमरे में मिला.


पुलिस को मिला सुसाइड नोट, एक्ट्रेस ने पेरेंट्स से मांगी माफी


सौजन्या के निधन की खबर सुनकर पूरी कन्नड़ टीवी इंडस्ट्री सकते में है. सौजन्या की उम्र बस 25 साल थी. इतनी कम उम्र में एक्ट्रेस का खुद की जान लेना हर किसी को शॉक्ड कर रहा है. इस मामले में केस दर्ज कर लिया गया है. सुसाइड के इस केस की हर एंगल से जांच जारी है. पुलिस को सौजन्या के कमरे से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है.

सौजन्या ने तीन पन्नों का सुसाइड नोट लिखा है जिसमें एक्ट्रेस ने अपने माता पिता से उनके द्वारा उठाए गए इस कदम के लिए माफी मांगी है. उनके सुसाइड नोट पर तीन दिन की डेट मेंशन की गई है. 27, 28 और 30 सितंबर की डेट नोट में लिखी है. पुलिस का मानना है कि सौजन्या ने तीन दिन पहले ही आत्महत्या करने का गंभीर फैसला ले लिया था.

सौजन्या Kodagu जिले के कुशाल नगर की निवासी थीं. लेकिन काम की वजह से सौजन्या बेंगलुरु शिफ्ट हो गई थीं. सौजन्या के करीबी सूत्रों के मुताबिक, सौजन्या अपनी खराब होती सेहत और टीवी इंडस्ट्री में चल रही दिक्कतों की वजह से परेशान थीं. एक्ट्रेस ने अपने सुसाइड नोट में भी हेल्थ इश्यू की वजह से परेशान होने की बात लिखी है. ये भी लिखा कि वे ये कदम नहीं उठाना चाहतीं लेकिन अब वे इसे और नहीं झेल सकतीं. सौजन्या ने कई टीवी शोज और फिल्मों में काम किया था.

Share:

नए OnePlus मॉडल्स पर मिलेगी छूट, Amazon ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल 3 अक्टूबर से होगी शुरू

Fri Oct 1 , 2021
नई दिल्‍ली । Amazon ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल की शुरुआत 3 अक्टूबर से होने जा रही है. इस दौरान ग्राहकों को ढेरों डील्स और डिस्काउंट दिए जाएंगे. इस दौरान ग्राहकों को OnePlus की डिवाइसेज पर भी डील्स देखने को मिलेंगे. इस डिवाइसेज में OnePlus 9 Pro, OnePlus 9, Nord CE, 9R और Nord 2 शामिल […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved