img-fluid

‘सुहागरात’ पर दिए बयान को लेकर कन्नड़ अभिनेत्री रचिता राम का हो रहा जमकर विरोध

November 14, 2021

मुंबई। कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री (kannada film industry) की ‘डिंपल क्वीन’ कही जाने वाली अभिनेत्री रचिता राम (Actress Rachita Ram) के एक बयान पर इन दिनों खूब बवाल मचा हुआ है। रचिता राम (Rachita Ram) अपनी आने वाली फिल्म ‘लव यू रच्चू’ (Love You Rachchu) को लेकर चर्चा में हैं। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान फिल्म से संबंधित पूछे गए सवाल पर उन्होंने ‘सुहागरात’ (Firstnight of marriage) को लेकर अपनी बात रखी, जिसके बाद बखेड़ा खड़ा हो गया। कन्नड़ क्रांति दल (Kannada Kranti Dal) ने रचिता राम के इस बयान के बाद उनसे सार्वजनिक रूप से माफी की मांग की है। यही नहीं संगठन ने कहा कि कर्नाटक फिल्म चैम्बर ऑफ कॉमर्स (Karnataka Film Chamber of Commerce) को उन पर बैन(Ban) लगाने पर विचार करना चाहिए।



प्रेस कॉन्फ्रेंस में रिपोर्टर ने रचिता से उनकी फिल्म ‘लव यू रच्चू’ में बोल्ड सीन पर सवाल किया था। रचिता ने कहा कि यह स्क्रिप्ट की डिमांड थी। उन्होंने आगे कहा, ‘यहां बहुत सारे लोग हैं जो शादीशुदा हैं। मेरा इरादा किसी को शर्मिंदा करने का नहीं है। मैं आपसे पूछती हूं लोग शादी के बाद क्या करते हैं? वे रोमांस करते होंगे? ठीक, यही फिल्म में दिखाया गया है।‘
रचिता ने कहा कि ‘कुछ वजहों से मैंने ये सीन किए हैं। यह आपको फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा।‘ रचिता के फैन्स उनके इस बोल्ड स्टेटमेंट का समर्थन कर रहे हैं।
कन्नड़ क्रांति दल के अध्यक्ष तेजस्वी नागालिंगास्वामी का कहना है कि यह कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री की संस्कृति के खिलाफ है। उन्होंने कर्नाटक फिल्म चैम्बर ऑफ कामर्स से रचिता को फिल्मों में बैन की मांग की। उन्होंने कहा कि अगर ऐसा नहीं किया जाता है तो वह ‘लव यू रच्चू’ को कर्नाटक में कहीं रिलीज नहीं होने देंगे वह इस मामले में कोर्ट जाएंगे।

Share:

बेहद रोमांटिक अंदाज में राजकुमार और पत्रलेखा ने एक दूजे को पहनाई अंगूठी, आज लेंगे सात फेरे

Sun Nov 14 , 2021
डेस्क। बॉलीवुड के प्रतिभाशाली अभिनेता राजकुमार राव और खूबसूरत अभिनेत्री पत्रलेखा की शादी की चर्चा काफी समय से जोरों पर थीं। अब राजकुमार और पत्रलेखा ने इस रिश्ते पर मुहर लगाते हुए सगाई कर ली। राजकुमार का जो वीडियो सामने आया है उसमें वह पत्रलेखा को अपने घुटनों के बल बैठकर प्रपोज करते नजर आ […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved