बेंगलुरु । कन्नड़ कार्यकर्ता (Kannada Activists) कावेरी विवाद को लेकर (Over the Cauvery Dispute) 18 अक्टूबर को (On October 18) जंतर-मंतर पर (At Jantar Mantar) धरना देंगे (Will Stage A Protest) । कर्नाटक रक्षणा वेदिके के नेतृत्व में कन्नड़ संगठनों ने तमिलनाडु को कावेरी नदी का पानी छोड़े जाने की निंदा करते हुए सोमवार को ‘दिल्ली चलो’ कार्यक्रम का आह्वान किया। कार्यकर्ता 18 अक्टूबर को जंतर-मंतर पर धरना देंगे।
कार्यकर्ता मंगलवार को ट्रेन और फ्लाइट से नई दिल्ली आएंगे, जिसमें कर्नाटक रक्षणा वेदिके के अध्यक्ष नारायण गौड़ा बेंगलुरु से उनके साथ शामिल होंगे। दिल्ली कन्नड़ संघ नई दिल्ली में जंतर-मंतर पर कन्नड़ कार्यकर्ताओं के साथ जुड़ेगा। कार्यकर्ताओं ने कावेरी विवाद में हस्तक्षेप के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी समय मांगा है।
सूत्रों ने कहा कि नारायण गौड़ा और दिल्ली कन्नड़ संघ के अध्यक्ष नागराज 18 अक्टूबर को मोदी से मिलेंगे। वे केंद्रीय कोयला, खान और संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी से भी मिलेंगे। कावेरी जल प्रबंधन प्राधिकरण ने कर्नाटक को 15 दिनों के लिए 3,000 क्यूसेक पानी छोड़ने का आदेश दिया था, इस अपील के बावजूद कि गर्मियों के दौरान राज्य में विशेषकर बेंगलुरु शहर में पीने के पानी की आपूर्ति गंभीर रूप से प्रभावित होगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved