img-fluid

कंझावला कांड: CM केजरीवाल ने पीड़िता के परिवार के लिए किया बड़ा ऐलान

January 03, 2023

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली (Delhi) के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) ने कंझावला (Kanjhawala) घसीटने से लड़की की मौत मामले में उसकी मां से फोन पर बात की है। सीएम ने खुद ट्वीट कर यह जानकारी दी। सीएम ने अपने ट्वीट में लिखा कि पीड़िता की मां से बात हुई है। बेटी को न्याय (Justice) दिलवाएंगे। बड़े से बड़ा वकील खड़ा करेंगे।

आगे सीएम ने लिखा उनकी मां बीमार रहती हैं। उनका पूरा इलाज करवाएंगे। सीएम ने पीड़िता के परिवार को दस लाख रुपये मुआवज़ा राशि देने का ऐलान किया। उन्होंने कहा भविष्य में पीड़ित परिवार में भी कोई ज़रूरत हुई तो हम उसे पूरा करेंगे। वहीं, आज सुबह इस मामले में एक नया मोड़ आया है। बताया गया कि हादसे की शिकार 23 साल की अंजलि सिंह की दोस्त भी एक्सीडेंट के वक्त उसके साथ स्कूटी पर सवार थी। स्कूटी को टक्कर मारे जाने के बाद वह स्कूटी से गिर गई और उसे मामूली चोट लगी। इसके बाद वह उठी और डर के चलते घर चली गई।


बता दें कि हादसा एक जनवरी तड़के सुबह की है, जब बेलोनो कार सवार पांच युवकों ने अंजलि सिंह की स्कूटी को टक्कर मार दी। इसके बाद अंजलि कार के नीचे फंस गई। इससे बेखबर कार सवार करीब 13 किलोमीटर तक घूमते रहे और अंजलि कार के नीचे ही फंसी रही। आखिर में अंजलि का शव जब कार से निकला, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

Share:

दादा बन गए हैं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

Tue Jan 3 , 2023
रायपुर । छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री (Chhattisgarh Chief Minister) भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) दादा बन गए हैं (Has Become Grandfather) । भूपेश बघेल के पुत्र चैतन्य बघेल और पुत्रवधू ख्याति बघेल को पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई है। मुख्यमंत्री बघेल ने ट्विटर पर अपने पोते को गोद में लिए तस्वीर साझा की है। नए साल में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved