नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली (Delhi) के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) ने कंझावला (Kanjhawala) घसीटने से लड़की की मौत मामले में उसकी मां से फोन पर बात की है। सीएम ने खुद ट्वीट कर यह जानकारी दी। सीएम ने अपने ट्वीट में लिखा कि पीड़िता की मां से बात हुई है। बेटी को न्याय (Justice) दिलवाएंगे। बड़े से बड़ा वकील खड़ा करेंगे।
आगे सीएम ने लिखा उनकी मां बीमार रहती हैं। उनका पूरा इलाज करवाएंगे। सीएम ने पीड़िता के परिवार को दस लाख रुपये मुआवज़ा राशि देने का ऐलान किया। उन्होंने कहा भविष्य में पीड़ित परिवार में भी कोई ज़रूरत हुई तो हम उसे पूरा करेंगे। वहीं, आज सुबह इस मामले में एक नया मोड़ आया है। बताया गया कि हादसे की शिकार 23 साल की अंजलि सिंह की दोस्त भी एक्सीडेंट के वक्त उसके साथ स्कूटी पर सवार थी। स्कूटी को टक्कर मारे जाने के बाद वह स्कूटी से गिर गई और उसे मामूली चोट लगी। इसके बाद वह उठी और डर के चलते घर चली गई।
बता दें कि हादसा एक जनवरी तड़के सुबह की है, जब बेलोनो कार सवार पांच युवकों ने अंजलि सिंह की स्कूटी को टक्कर मार दी। इसके बाद अंजलि कार के नीचे फंस गई। इससे बेखबर कार सवार करीब 13 किलोमीटर तक घूमते रहे और अंजलि कार के नीचे ही फंसी रही। आखिर में अंजलि का शव जब कार से निकला, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved