• img-fluid

    कंझावला केसः फॉरेंसिक जांच में कार के नीचे मिले शव के अवशेष, 5 गिरफ्तार

  • January 03, 2023

    नई दिल्ली (New Delhi)। दिल्ली (Delhi) के कंझावला (Kanjhawala) में नए साल की देर रात 20 वर्षीय अंजलि की स्कूटी को बलेनो कार से टक्कर (scooty collided with baleno car) मारने के बाद उसके शव को करीब 12 किलोमीटर तक घसीटा (dragged for 12 kms) गया था। दिल्ली पुलिस की फॉरेंसिक और क्राइम टीम (Forensic and Crime Team) ने सोमवार को अंजलि के परिजनों के सामने जांच की। उन्हें कार के निचले हिस्से से अंजलि के शव के अवशेष (Remains of Anjali’s body) मिले हैं, जिन्हें जांच के लिए ले लिया गया है।


    वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि फॉरेंसिक और क्राइम टीम को जांच के लिए बुलाया गया था। टीम ने घटनास्थल से लेकर जौंती गांव तक सड़क का दौरा किया और सबूत जमा किए। इसके बाद अंजलि की मां-मामा के सामने कार की जांच की गई। इसमें अगले पहिए और निचले हिस्से में कपड़े और मानव अंग के अवशेष मिले हैं। इसमें खून के छींटे और कुछ मांस भी हैं। फॉरेंसिक टीम ने सभी को जमा कर डीएनए जांच के लिए भेज दिया है। करीब तीन घंटे तक कार के भीतर की जांच की गई। सबूत जमा किए।

    दुष्कर्म की संभावना से इनकार
    हालांकि, कार के अंदर पुलिस टीम को कुछ ऐसा नहीं मिला जो अंजलि से संबंधित हो। पुलिस अधिकारी ने दुष्कर्म की संभावना को खारिज करते हुए कहा कि अभी तक की जांच में यह दुर्घटना है।

    सुल्तानपुरी थाने की पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर घटना के वक्त कार में सवार दीपक खन्ना (26), अमित खन्ना (25), कृष्णन (27), मिथुन (26) और मनोज मित्तल को गिरफ्तार कर लिया है।

    पी वन ब्लॉक में दो घंटे तक रुके थे सभी
    बाहरी जिला पुलिस पूरी घटना की कड़ियां जोड़ने में जुटी है। एक दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की जांच में सामने आया है कि शनिवार रात करीब 11.50 बजे आरोपियों की कार पी वन ब्लॉक में अंदर गई थी। पुलिस का मानना है कि घटना के बाद चालक कार लेकर भागा था। करीब दो घंटे बाद दो बजे कार दोबारा बाहर निकली। पुलिस आरोपियों से पूछताछ में इलाके में दो घंटे तक रुकने का कारण भी पूछ रही है।

    शव का अंतिम संस्कार आज
    अंजलि के शव का देर शाम मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज स्थित शवगृह में पोस्टमॉर्टम कर दिया गया। लेकिन, शव की हालत देखते हुए परिजन उसे घर लेकर नहीं गए। मंगलवार को अंतिम संस्कार किया जाएगा। अंजलि के मामा प्रेम ने बताया कि घटना के बाद से उनकी बहन रेखा की हालत खराब हो गई है। प्रेम और आसपास के लोगों की उपस्थिति में डॉक्टरों के बोर्ड ने पोस्टमार्टम किया। प्रेम ने बताया कि अंजलि की हत्या हुई है और रिपोर्ट में यह बात जरूर आएगी। अब दोषियों को सजा दिलाने के साथ साथ परिवार की आर्थिक सहायता भी जरूरी है।

    Share:

    बंगाल : न्यू जलपाईगुड़ी से हावड़ा लौट रही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव, खिड़की के शीशे में आई दरार

    Tue Jan 3 , 2023
    कोलकाता (Kolkata) । पश्चिम बंगाल (West Bengal) में हाल ही शुरू हुई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Vande Bharat Express Train) पर पथराव की घटना (stone pelting incident) सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, न्यू जलपाईगुड़ी (New Jalpaiguri) से हावड़ा (Howrah) लौट रही वंदे भारत एक्सप्रेस पर पत्थर फेंके गए। मालदा जिले के कुमारगंज के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved