• img-fluid

    कंझावला केस: अंजलि का पैसों को लेकर निधि से हुआ था झगड़ा, जानें उस रात क्या-क्या हुआ?

  • January 07, 2023

    नई दिल्ली (New Delhi)। दिल्ली (Delhi) के कंझावला केस (Kanjhawala case) में आए दिन नए खुलासे हो रहे हैं। इसी बीच अंजलि (Anjali) के दोस्त ने खुलासा किया कि आखिर उस हादसे वाली रात क्या क्या हुआ था। ये दोस्त भी उस पार्टी वाली रात होटल में बाकी दोस्तों के साथ मौजूद था। इस दोस्त ने दावा किया कि अंजलि और निधि के बीच पैसों को लेकर झगड़ा (Anjali and Nidhi fight over money) हुआ था। रोहिणी सेक्टर 23 स्थित ओयो होटल में अंजलि और निधि का विवाद रुपयों को लेकर हुआ था। यह खुलासा अंजलि के दोस्त ने किया है। पुलिस ने अंजलि के दोस्त का बयान पहले ही दर्ज कर लिया है।


    दरअसल, 31 दिसंबर की रात की सीसीटीवी फुटेज वायरल हुई है। इसमें अंजलि स्कूटी पर निधि और एक दोस्त के साथ अपने घर पहुंची। फिर कुछ देर बाद निधि और अंजलि स्कूटी से रोहिणी सेक्टर 23 स्थित ओयो होटल के लिए रवाना हो गईं। स्कूटी में दिख रहे युवक रोहित ने बताया कि वह भी होटल में था। वहां निधि ने अंजलि से रुपये उधार मांगे थे। इसी बात पर दोनों में काफी विवाद हुआ। कमरे में मौजूद लोगों ने विवाद सुलझाया। फिर दोनों बाहर निकल आईं और कुछ देर बाद स्कूटी से घर जाने के लिए रवाना हो गईं।

    स्टीयिरिंग रॉड के बीच में फंसा था अंजलि का पैर 
    अभी तक की जांच के बाद पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना में प्रयुक्त कार के एक्सल के ऊपर और स्टीयरिंग रॉड के बीच में जगह होती है। घटना के समय चालक ने कार को दाईं तरफ मोड़ा था, जिससे पर्याप्त जगह बन गई थी। जब सीधा किया गया तो पैर ऐसा फंसा कि निकलने में दिक्कत हो गई। इसकी जांच के लिए जिला डीसीपी हरेंद्र सिंह खुद कार के नीचे गए थे।

    छठा आरोपी तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा
    कंझावला इलाके में युवती को कार से घसीटे जाने के मामले में गिरफ्तार छठे आरोपी को शुक्रवार को रोहिणी अदालत में पेश किया गया। जहां से उसे तीन दिन की पुलिस रिमांड पर सौंप दिया गया। पुलिस ने आरोपी आशुतोष को गिरफ्तार कर मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट सान्या दलाल की अदालत में पेश किया था। जहां कोर्ट ने आरोपी को पुलिस द्वारा पांच दिन का रिमांड मांगे जाने के बाद तीन दिन की हिरासत दे दी। 20 वर्षीय अंजलि की मौत के आरोपी पांच लोगों ने आशुतोष से कार कथित तौर पर ली थी। पहले गिरफ्तार किए गए लोगों में दीपक खन्ना, अमित खन्ना, कृष्ण, मिथुन और मनोज मित्तल शामिल हैं।

    Share:

    13 जनवरी से इन राशि वालों को मिलेगा भाग्‍य का साथ, मार्गी मंगल की कृपा से मिलेगा जबरदस्‍त लाभ

    Sat Jan 7 , 2023
    नई दिल्ली (New Delhi) । ज्योतिष शास्त्र (Astrology) के अनुसार, ग्रह और नक्षत्र का व्रकी और गोचर करना सबसे बड़ी घटना माना जाता है. जिसका प्रभाव मानव जीवन के साथ देश दुनिया पर भी पड़ता है. मंगल को बहुत ही ऊर्जावान और इच्छा शक्ति वाला ग्रह माना जाता है. साथ ही मंगल ग्रह को आक्रामकता […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved