नई दिल्ली (New Delhi)। उम्मीदवारों के ऐलान (Announcement of candidates)के बाद शुक्रवार को प्रदेश कांग्रेस(State Congress) के नेताओं की पहली बैठक हंगामेदार(the meeting is noisy) रही। नॉर्थ ईस्ट लोकसभा सीट (North East Lok Sabha seat)के उम्मीदवार कन्हैया कुमार (Kanhaiya Kumar)की इलाके के नेताओं के साथ बुलाई गई बैठक में नेताओं की बीच तीखी बहस हुई। सूत्रों की मानें तो कांग्रेस के एक सीनियर नेता ने कन्हैया कुमार के लिए अपशब्द तक कहे, जिसके बाद बात और बिगड़ गई है और यह बैठक बिना किसी नतीजे के समाप्त हुई। हालांकि, बैठक के दौरान हुई तीखी बहस वाली बात को प्रदेश प्रभारी दीपक बाबारिया ने खारिज किया और कहा कि ऐसी कोई बात नहीं हुई थी।
नॉर्थ ईस्ट सीट पर कन्हैया की उम्मीदवारी नहीं आ रही पसंद
दरअसल, नॉर्थ ईस्ट सीट पर जब से कन्हैया कुमार को टिकट मिली है, तब से कांग्रेस के नेताओं को यह रास नहीं आ रहा और स्थानीय नेता इसको लेकर तरह-तरह की बयानबाजी करने में पीछे नहीं रह रहे हैं। जब स्थिति को संभालने और नेताओं के बीच आपसी तालमेल को लेकर जब शुक्रवार को बैठक बुलाई गई तो इस बैठक में नतीजा बेहतर होने के बजाए और खराब हो गया। बैठक में शामिल एक नेता ने बताया कि जब बैठक में संदीप दीक्षित पहुंचे तो उन्हें आगे आकर बैठने को कहा गया, जिसपर वो भड़क गए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved