img-fluid

इंदौर में शिवराज सरकार पर जमकर बरसे कन्हैया कुमार, आदिवासी छात्रों को किया संबोधित

July 30, 2023

इंदौर: मध्य प्रदेश (MP) में कुछ महीनों में विधानसभा चुनाव (assembly elections) होने वाले हैं, जिसको लेकर कांग्रेस और भाजपा (Congress and BJP) दोनों पार्टियां जमीनी स्तर पर कार्यकर्ताओं को जोड़ने के लिए लगातार काम कर रही है. इसी कड़ी में आज प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ व पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के साथ कन्हैया कुमार (Kanhaiya Kumar) इंदौर (Indore) में आदिवासी छात्रों (tribal students) को संबोधित करने पहुंचे.

बता दें कि इंदौर में आदिवासी युवा महापंचायत के आयोजन में मुख्य अथिति के तौर पर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और दिग्विजय सिंह के साथ कन्हैया कुमार भी शामिल हुए. इस दौरान कन्हैया कुमार ने भाजपा सरकार पर कई तरह के सवाल खड़े किए. उन्होंने शिवराज सरकार पर आदिवासियों के शोषण, शिक्षा, बेरोजगारी और प्रदेश में हो रहे घोटालों को लेकर निशाना साधा. कन्हैया कुमार ने अपने भाषण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी तंज कसा और कहा कि मुझे देश के इतिहास के बारे में पूरी जानकारी है. मैं देश के प्रधानमंत्री की तरह इतिहास में फेल नहीं हूं.


वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के इंदौर दौरे को लेकर कन्हैया कुमार ने कहा कि चुनाव आते ही जय शाह के पापा भी इंदौर के चक्कर लगा रहे हैं. प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के नाम पर तंज कसते हुए कहा कि, मां-बाप ने इतना सुंदर नाम रखा है नरोत्तम और काम निस्क्रियातम की तरह हैं. वह फिल्म प्रेमी हैं और प्रदेश से ज्यादा चिंता उन्हें दीपिका पादुकोण के कपड़ों की होती है.

इस दौरान कन्हैया कुमार ने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की लाड़ली बहना योजना पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि, चुनाव आते ही मामा जी को लाड़ली बहनों की याद आई .है वह 1000- 1000 रुपए दे रहे ,हैं लेकिन उन्हें पहले यह बताना चाहिए कि जो गैस सिलेंडर 350 रुपये में मिलता था, वह अब 1400 रुपये में क्यों मिल रहा है? वहीं, पटवारी परीक्षा भर्ती घोटाले को लेकर कहा कि, यह घोटाले की सरकार है? और सारे घोटाले दिल्ली से ही शुरू होते हैं. इसके साथ ही वे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को मामा कहते हुए बोले की, मेरा नाम कन्हैया कुमार है? और महाभारत में भी एक कन्हैया थे जिसने कंस मामा का वध किया था.

Share:

पंजाब से 2 युवक बाढ़ में बहकर पाकिस्तान पहुंच गए, ऐसे मिली जानकारी

Sun Jul 30 , 2023
फिरोजपुर: पंजाब (Punjab) के फिरोजपुर में भारत-पाकिस्‍तान (Pakistan) सीमा से लगे गांव गजनी वाला से 2 भारतीय युवक बाढ़ में बहकर पाकिस्‍तान की सरहद (border of pakistan) के अंदर पहुंच गए हैं. इस बारे में पाकिस्तानी रेंजर्स ने चेक पोस्‍ट पर हुई फ्लैग मीटिंग में जानकारी दी है. भारतीय अधिकारियों ने बताया कि फ्लैग मीटिंग […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved