img-fluid

कन्हैया-जिग्नेश कांग्रेस में कल होंगे शामिल, सदस्यता दिलाएंगे राहुल गांधी

September 27, 2021

भगत सिंह की जयंती के मौके पर सीपीआई नेता कन्हैया कुमार और गुजरात (Gujarat) के निर्दलीय विधायक जिग्नेश मेवाणी मंगलवार को कांग्रेस में शामिल होंगे। कन्हैया के नजदीकी सूत्रों ने बताया कि मंगलवार शाम कांग्रेस मुख्यालय में राहुल गांधी की मौजूदगी में दोनों युवा नेता कांग्रेस का दामन थामेंगे। जेएनयू छात्रसंघ अध्यक्ष के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया और दलित नेता जिग्नेश के साथ उनके कुछ साथी भी कांग्रेस (Congress) में शामिल होंगे।

जानकारी के मुताबिक कांग्रेस में शामिल होने से पहले कन्हैया और जिग्नेश दिल्ली के आईटीओ पर स्थित शहीदी पार्क में भगत सिंह की मूर्ति पर माल्यार्पण करेंगे जहां उनके साथ राहुल गांधी भी नजर आएंगे। यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में यहां मौजूद रहेंगे। इसके बाद सभी कांग्रेस दफ्तर आएंगे। संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, गुजरात कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष हार्दिक पटेल भी इस मौके पर मौजूद रहेंगे।

कांग्रेस में कन्हैया और जिग्नेश की भूमिका क्या होगी इसको लेकर तस्वीर साफ नहीं है। हालांकि बताया जा रहा है कि दोनों युवा नेता देश भर में युवाओं को कांग्रेस से जोड़ने और मोदी सरकार (Modi government) के खिलाफ आंदोलनों की मुहिम चला सकते हैं। चर्चा यह भी है कि बिहार में कन्हैया और गुजरात में जिग्नेश को कांग्रेस बड़ा पद दे सकती है। इसी रणनीति के तहत आने वाले दिनों में कुछ और युवा नेता कांग्रेस में शामिल होंगे।



कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) बीजेपी-आरएसएस की विचारधारा के खिलाफ मजबूत लड़ाई लड़ने वाले कन्हैया और जिग्नेश से खासे प्रभावित हैं। इन युवा नेताओं के जरिए राहुल एक नई टीम बनाते हुए नजर आ रहे हैं। इससे कांग्रेस को क्या लाभ होगा यह वक्त बताएगा लेकिन वामपंथी पृष्ठभूमि के नेताओं को कांग्रेस में लाने पर राहुल गांधी खुद सवालों में घिर सकते हैं।

बीते दिनों में एक-एक करके कांग्रेस से कई नेता दूसरी पार्टियों में शामिल हुए हैं। कांग्रेस के अंदर कई वरिष्ठ नेता असंतुष्ट चल रहे हैं। इन सबके बीच राहुल के रणनीतिकारों को लगता है कि कन्हैया और जिग्नेश के साथ से राहुल को मोदी विरोध की राजनीति (Politics) में मजबूती मिलेगी। ये नेता युवाओं के बीच संदेश देंगे कि मोदी के खिलाफ राष्ट्रीय स्तर पर विकल्प अरविंद केजरीवाल, ममता बनर्जी नहीं बल्कि राहुल गांधी हैं।

Share:

आयुष्मान कार्ड से फ्री इलाज और अस्पताल में पूरी देखभाल भी

Mon Sep 27 , 2021
भोपाल। अस्पतालों में उपचार और व्यवस्थाओं के संबंध में सोमवार 27 सितंबर को लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी (Public Health and Family Welfare Minister Dr. Prabhuram Choudhary) ने ग्वालियर और बैतूल जिला चिकित्सालय में भर्ती मरीजों से वर्चुअली चर्चा की। वीडियो कॉलिंग से हुई चर्चा में मंत्री डॉ. चौधरी को ग्वालियर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved