मण्डला । टाइगर स्टेट मध्यप्रदेश में इस समय बाघों की संख्या में बढ़ोत्तरी का दौर जारी है। कान्हा टाइगर रिजर्व में बाघ का पूरा कुनबा दिखाई दिया जिसकी तस्वीरें कैमरे में कैद हो गई। तस्वीरों में एक या दो बाघ नहीं बल्कि बाघ का पूरा परिवार एक साथ नजर आ रहा है। तस्वीरों में बाघ है बाघिन है और उसके शावक भी है। कान्हा राष्ट्रीय उद्यान के कान्हा टाइगर रिजर्व के मुक्की गेट से टाइगर रिजर्व में सफारी के लिए प्रवेश करने वाले पर्यटकों को यह अद्भुत नजारा गुरूवार को दिखाई दिया है। बताया जा रहा कि वीडियो और फोटो में जो बाघ का परिवार नजर आ रहा है। वह इस रेंज की प्रमुख बाघिन डीजे का है। वीडियो में बाघिन डीजे जिसको धवा झंडी बाघिन के नाम से भी जाना जाता है। बाघिन और उसके करीब दो साल के तीन शावको के अलावा शावकों का पिता उमरापानी बाघ नजर आ रहा है। इस तरह के आकर्षक नजारे टाइगर सेंचुरी में अमूमन बेहद कम ही नजर आते है। जिनको आंखों से यह नजारे दिखाई देते है वह खुद को खुश नजीब समझते है।
जिन पर्यटको भी यह नजरा देखने को मिला वह भी अचंभित हो गए। इसी दौरान एक पर्यटक ने इस नजारे को अपने कैमरे में कैद कर लिया। जो अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद टाइगर रिजर्व के अधिकारियो ने भी इस वायरल वीडियो की पुष्टि कर दी है। बहरहाल जो भी शख्स एक साथ एक सिंगल फ्रेम में इस बाघ के पूरे परिवार का वीडियो को देखता है। वह भी तारीफ से खुद को रोक नहीं पा रहा है।