img-fluid

पानी रोका तो दलदल में बदल गई कान्ह नदी

June 25, 2021

कई हिस्सों में कीचड़ के कारण बदबू भी आने लगी
इन्दौर।  कुछ दिनों पहले तक कान्ह (Kanh) के किनारे चमचमाते नजर आ रहे थे, लेकिन रामबाग (Rambagh) से शिवाजी मार्केट के बीच निगम ने पानी रोका तो कान्ह दलदल में बदल गई। कई हिस्सों में पानी रोके जाने के कारण गाद और कीचड़ नजर आ रहा है।


कान्ह (Kanh) के इलाकों को संवारने का काम कई महीनों से नगर निगम (municipal Corporation) बड़े पैमाने पर कर रहा था। इस मेहनत का परिणाम भी मिला कि कान्ह को संवारने की तारीफ भोपाल से लेकर दिल्ली तक के अधिकारी करके गए थे। निगम ने कुछ जगह कान्ह नदी (Kanh River) का पानी रोकने के लिए सिस्टम लगाए हैं और इसी के तहत शास्त्री मार्केट (Shastri Market) क्षेत्र से कुछ दिनों से पानी रोक दिया गया। कृष्णपुरा पुल (Krishnapura Bridge) के नीचे और कुछ अन्य स्थानों पर लगाए गए सिस्टम के कारण पानी का प्रवाह बंद होने से कई जगह कान्ह में कीचड़ नजर आने लगा है। कुछ जगह तो दलदल के कारण आसपास के हिस्सों में बदबू भी आने लगी है। अधिकारियों का कहना है कि वहां कुछ हिस्सों में विभिन्न कार्यों और सफाई के चलते पानी रोका गया था। अब पानी का प्रवाह फिर शुरू किया जाएगा। शहर के कई हिस्सों में कान्ह नदी का पानी निरंतर बह रहा है, लेकिन कुछ हिस्सों में पानी रोके जाने के कारण यह स्थिति बन रही है।

Share:

Paytm ने शेयर बिक्री दस्तावेज जमा करने की तारीख बढ़ाई

Fri Jun 25 , 2021
नई ‎दिल्ली । डिजिटल भुगतान और वित्तीय सेवा क्षेत्र की कंपनी पेटीएम ने ऐसे शेयरधारकों, कर्मचारियों और पूर्व कर्मचारियों के लिए अपने दस्तावेज जमा करने की समयसीमा बदलकर 30 जून कर दी है, जो कंपनी के प्रस्तावित आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) में अपने शेयर बेचना चाहते हैं। पेटीएम ब्रांड नाम के तहत सेवाओं का परिचालन […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved