नवम्बर तक शिवाजी मार्केट हो जाएगा खाली… नंदलालपुरा के मार्केट में देंगे दुकानें
इंदौर । नगर निगम मुख्यालय के पास स्थित शिवाजी मार्केट को खाली करवाया जा रहा है। नवम्बर तक निगम मार्केट को खाली करवाकर तोड़ेगा, उसके बाद सडक़ से ही कान्ह नदी का नजारा दिख सकेगा। शिवाजी मार्केट की 113 दुकानों को नंदलालपुरा में बने नए मार्केट में शिफ्ट करवाया जाएगा। निगमायुक्त ने इसकी प्रक्रिया शुरू करवा दी है। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत रिवर साइड फ्रंट विकास का कार्य किया जा रहा है, जिसके चलते शिवाजी मार्केट के साथ ही जवाहर मार्केट से चंद्रभागा पुल तक लिंक रोड के निर्माण में बाधक लगभग 600 रहवासियों को भी शिफ्ट करवाने और व्यवस्थापन की प्रक्रिया भी निगम ने शुरू कर दी है।
निगमायुक्त प्रतिभा पाल ने एक जानकारी में बताया कि अब रिवर साइड फ्रंट विकास के काम को गति दी जाएगी, जिसके चलते शिवाजी मार्केट की 113 दुकानों को शिफ्ट किया जाना है। इस संबंध में यहां के व्यवसायियों से चर्चा की जा रही है और इसके साथ ही जवाहर मार्ग से चंद्रभागा पुल तक के लिंक रोड निर्माण के बाधक रहवासियों से भी चर्चा की जा रही है, जिन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत बने मकानों में शिफ्ट किया जाएगा। इन स्थानों पर पानी, ड्रेनेज, सीवरेज, सडक़, उद्यान्न सहित अन्य शेष कार्यों को शीघ्र ही पूरा करवा लिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि शिवाजी मार्केट नगर निगम ने ही बनाया और उसका कहना है कि यहां पर कई दुकानदारों ने आवंटन शर्तों का उल्लंघन भी किया है। दुकानें बड़ी करने के साथ ही पीछे नदी की तरफ भी दुकानें बढ़ा ली हैं। लिहाजा अगर दुकानदार सहमत नहीं होते हैं तो फिर निगम को सख्ती भी करना पड़ सकती है, क्योंकि रिवर फ्रंट साइड विकास कार्य को पूरा किया जाना है। स्मार्ट सिटी मिशन के तहत इसे लिया गया है, जिसके चलते कान्ह और सरस्वती नदी पर आधा दर्जन सीवर ट्रीटमेंट प्लांट भी बनाए जा रहे हैं। दोनों नदियों को नाले से स्वच्छ नदी करने का भी अभियान चल रहा है और लगभग 7 हजार आउटफॉल को भी टैप किया जा रहा है। नंदलालपुरा मार्केट में 142 दुकानें बनी हैं, जहां पर शिवाजी मार्केट की 113 दुकानें आसानी से शिफ्ट की जा सकती है। मार्केट हटने के बाद सडक़ से ही बहती कान्ह नदी का सुंदर नजारा दिखेगा, जिसके आसपास हरियाली विकसित होगी और सडक़ भी चौड़ी दिखेगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved