नई दिल्ली: तमिल सुपरस्टार सूर्या (Surya) और बॉबी देओल (Bobby Deol) की फिल्म ‘कंगुवा’ (Kanguva) बॉक्स बॉक्स (Box Office) पर दम तोड़ती नजर आ रही हैं. तीन दिनों में ही फिल्म का दिवाला निकल गया है. पहले दिन ‘कंगुवा’ ने बहुत कम कलेक्शन के साथ बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत की थी. दूसरे फिल्म ने फिल्म की कमाई भारी गिरावट दर्ज की गई. तीसरे दिन भी फिल्म के बिजनेस में कुछ खास उछाल नहीं आया है. चलिए आपको बताते हैं कि 3 दिनों में फिल्म ने देशभर में कितने करोड़ की कमाई कर ली है.
सूर्या की फिल्म ‘कंगुवा’ को क्रिटिक्स से मिक्स रिव्यूज मिले थे और इसका असर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर साफ नजर आ रहा है. ऑडियंस ने फिल्म में सूर्या और बॉबी देओल की परफॉर्मेंस की जमकर तारीफ की, लेकिन उन्हें कहानी पसंद नहीं आई. यही वजह है कि जबरदस्त हाइप होने के बावजूद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पा रही है.
‘कंगुवा’ ने बॉक्स ऑफिस पर डबल डिजिट से कमाई की शुरुआत की थी. लेकिन दूसरे दिन ही फिल्म सिंगल डिजिट में आ गई थी. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, सूर्या की फिल्म ‘कंगुवा’ ने देशभर में पहले दिन यानी गुरुवार को 24 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. शुक्रवार को फिल्म की 9.25 करोड़ रुपये की कमाई हुई. वहीं, ‘कंगुवा’ ने शनिवार को 9.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. इस तरह फिल्म ने देशभर में 42.75 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है.
यह मूवी दुनियाभर में 10,000 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है. इसे तमिल के साथ-साथ कन्नड़, मलयालम, तेलुगु और हिंदी भाषा में भी रिलीज किया गया है. खास बात है कि सूर्या की फिल्म ‘कंगुवा’ में बॉबी देओल ने विलेन का रोल निभाया है. उनके खतरनाक लुक की खूब चर्चा हो रही है. मेकर्स ने एक्शन और सिनेमेटोग्राफी के लिए हॉलीवुड एक्सपर्ट्स की मदद ली है.
बताते चलें कि सूर्या और बॉबी देओल की ‘कंगुवा’ भारी-भरकम बजट में बनी है. यह 350 करोड़ रुपये की लागत में बनकर तैयार हुई है. इस मूवी की शूटिंग 7 अलग-अलग देशों में हुई है. ‘कंगुवा’ का डायरेक्शन शिवा ने किया है और उन्होंने ही फिल्म की कहानी भी लिखी है. दिशा पाटनी ने भी फिल्म में अहम रोल दिखाया है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved