मुंबई। कंगना रनौत इस वक्त एक के बाद एक फिल्म को लेकर चर्चा में हैं। अब उनकी फिल्म ‘तेजस’ जल्द सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। फिल्म की रिलीज डेट आ चुकी है। ये फिल्म 20 अक्टूबर को रिलीज होगी। फिल्म में कंगना रनौत मुख्य भूमिका में हैं। वह एयरफोर्स ऑफिसर बनीं हैं और उनकी इस लुक में तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
फिल्म को रोनी स्क्रूवाला के प्रोडक्शन हाउस आरएसवीपी के बैनर तले बनाया गया है। फिल्म की घोषणा के बाद से ही दर्शकों के बीच जबरदस्त चर्चा और उत्साह था। अब फिल्म की रिलीज डेट की आधिकारिक घोषणा कर दी गई। ‘तेजस’ की टीम ने कन्फर्म किया है कि फिल्म 20 अक्टूबर को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।
फिल्म की कहानी एयरफोर्स पायलट ‘तेजस गिल’ के इर्द-गिर्द घूमती है। जिसका मकसद उन बहादुर सैनिकों को प्रेरित करना और उनमें गर्व की गहरी भावना पैदा करना है जो रास्ते में कई चुनौतियों का सामना करते हुए हमारे देश की रक्षा करते हैं। फिल्म को सर्वेश मेवाड़ा ने लिखा और डायरेक्ट किया है।
कंगना रनौत के पास इस वक्त अन्य फिल्में भी हैं। वह ‘चंद्रमुखी 2’ और ‘इमरजेंसी’ में भी नजर आने वाली हैं। उनकी फिल्म ‘इमरजेंसी’ 24 नवंबर को रिलीज हो रही है। इस फिल्म में कंगना पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाएंगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved