फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत (actress kangana ranaut) इन दिनों अपने अपकमिंग शो ‘लॉकअप’ को लेकर चर्चा में हैं। कंगना के इस रियलिटी शो ‘लॉकअप’ 27 फरवरी 2022 से ओटीटी प्लेटफॉर्म ऑल्ट बालाजी (OTT Platform Alt Balaji) और एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीम होने वाला है। इस शो में कंगना की जेल में 16 स्टार सेलेब्रिटी कैद होंगे और अब धीरे -धीरे कंगना के इस शो में कैद होने वाले कंटेस्टेंट के नाम सामने आना भी शुरू हो गए हैं। शो में बबिता फोगाट, निशा रावल, मुनव्वर फारुकी और पूनम पांडे के बाद इस शो के पांचवें कंटेस्टेंट के रूप में टेलीविजन अभिनेता करणवीर बोहरा की एंट्री हो गई है। इसकी जानकारी खुद करणवीर बोहरा ने शो का लेटेस्ट प्रोमो फैंस के साथ साझा करते हुए दी है। करणवीर ने लिखा-‘मुझे है कबूल हमारी क्वीन का हर एक रूल! इसके साथ ही अभिनेता ने एमएक्स प्लेयर और ऑल्ट बालाजी को भी टैग किया है।
View this post on Instagram
प्रोमो में देखा जा सकता है कि करणवीर बोहरा के हाथ मैं कैदी की तरह एक बोर्ड है, जिसपर उनका नाम और लॉकअप लिखा हुआ है। इसके बाद कंगन रणौत की एंट्री होती है और वह करणवीर को हथकड़ी लगा देती हैं। प्रोमो में करणवीर को जेल में बंद देखा जा सकता है।
रिपोर्ट्स के अनुसार कंगना का यह शो काफी मसालेदार होगा। शो में कंटेस्टेंट के रियल लाइफ में होने वाले विवादों को भी दिखाया जायेगा। शो में कंगना की जेल में 16 स्टार सेलेब्रिटी कैद होंगे और यहां सभी कैदी कंगना के इशारे पर चलेंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved