• img-fluid

    देशद्रोह मामले में मुंबई पुलिस ने कंगना से की 2 घंटे पूछताछ

  • January 08, 2021

    मुंबई। फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत से मुंबई पुलिस ने देशद्रोह मामले में शुक्रवार को 2 घंटे तक गहन पूछताछ की। कंगना के साथ उनकी बहन रंगोली चंदेल व उनके वकील भी पूछताछ के दौरान बांद्रा पुलिस उपायुक्त कार्यालय में मौजूद रहे। पूछताछ के बाद कंगना रनौत ने मीडिया से बातचीत नहीं की और सीधे अपने घर रवाना हो गईं। इस मामले में पुलिस की ओर से भी किसी तरह की अधिकृत जानकारी अब तक साझा नहीं की गई है। 

    बांद्रा पाली हिल में स्थित बंगले पर मुंबई नगर निगम की ओर से की गई तोड़फोड़ के बाद कंगना रनौत ने अपने ट्विटर अकाउंट से मुंबई को पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) बताते हुए ट्विट किया था। इसी के विरोध में कास्टिंग डायरेक्टर साहिल अशरफ सैयद ने कंगना रनौत और उनकी बहन रंगोली चंदेल के विरुद्ध देशद्रोह का मामला दर्ज करने की मांग मुख्यमंत्री सहित संबंधित अधिकारियों से की थी। इस शिकायत पर कार्रवाई न होने के बाद सैयद ने अंधेरी मजिस्ट्रेट कोर्ट में कंगना पर कार्रवाई करने के लिए याचिका दायर की थी। अंधेरी मजिस्ट्रेट ने इस मामले में कार्रवाई कर रिपोर्ट पेश करने का आदेश मुंबई पुलिस को दिया था। 

    इसके बाद मुंबई पुलिस की ओर से कंगना रनौत को 3 बार समन भेजा गया था लेकिन कंगना पुलिस के समक्ष नहीं गई। कंगना रनौत ने मजिस्ट्रेट कोर्ट के फैसले को निरस्त करने के लिए हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी लेकिन हाईकोर्ट ने कंगना को राहत देने से मना कर दिया था। इसलिए आज कंगना रनौत बांद्रा पुलिस स्टेशन में उपस्थित हुई और पुलिस ने उनका जवाब दर्ज किया है। मुंबई पुलिस ने इस मामले में ट्विटर सहित अन्य सोशल मीडिया को नोटिस भेजकर उनका जवाब मांगा है। मुंबई पुलिस की ओर से इस संबंध में अभी तक कोई प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं की गई है लेकिन कंगना व उनकी बहन रंगोली की मुसीबतें फिलहाल बढ़ती नजर आ रही है।    

    Share:

    मुंबई हमले के मास्‍टरमाइंड जकीउर रहमान को 15 साल की सजा और जुर्माना

    Fri Jan 8 , 2021
    इस्लामाबाद । लाहौर (Lahore) के एंटी टेरर कोर्ट ने शुक्रवार को 26/11 मुंबई हमले के मास्‍टरमाइंड और लश्कर ए तैयबा के आतंंकी जकीउर रहमान लखवी (Zaki-ur-Rehman Lakhvi) को लेकर बड़ा फैसला सुनाया है. आतंकवाद को समर्थन और आतंकवाद को वितीय मदद करने के मामले में लखवी को 15 साल की सजा सुनाई गई है. साथ […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved