मुंबई। फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैं और अपने बयानों के कारण इन दिनों चर्चा में बनी हुई हैं। इन सब के बीच कंगना ने अपने माता-पिता की एक रोमांटिक तस्वीर सोशल मीडिया पर फैंस के साथ सांझा की है। तस्वीर के साथ कंगना ने लिखा-‘मेरे माता-पिता की फेवरेट तस्वीरों में से एक। मम्मी थोड़ा रोमांटिक पोज करना चाहती थीं लेकिन पापा को ऑकवर्ड लग रहा है। हा हा हा। लव लेटर्स और आंखों में रोमांस करने वाली पीढ़ी अद्भुत है।’
कंगना के इस पोस्ट को काफी पसंद किया जा रहा है। हाल ही में शिवसेना से विवाद के बाद कंगना का मुंबई स्थित दफ्तर बीएमसी द्वारा अवैध बताते हुए तोड़ दिया गया,जिसके बाद से कंगना लगातार सुर्खियों में हैं।
वर्कफ़्रंट की बात करें तो कंगना जल्द ही फिल्म ‘थलाइवी’ में नजर आएंगी। यह फिल्म तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की बायोपिक है। इसके अलावा कंगना फिल्म ‘तेजस’ और ‘धाकड़’ में भी दिखाई देगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved