अभी फिलहाल कंगना के ट्वीट काफी चर्चित रहे है, जिनके बाद उनकी आलोचना भी की जा रही है। दिलजीत दोसांझ से उनकी हुई बहस के बाद अब लोग खुद ही इसमें एक्टर Hrithik Roshan को खींच लाये है और सोशल मीडिया पर ये लोग उनसे माफी मांग रहे हैं।
पिछले कुछ दिनों से कंगना अपनी राजनीतिक बयानबाजी के लिए सुर्खियों में हैं। हाल में विवादित ट्वीट जो की कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों के बारे में था उस पर भी कंगना ने आपत्तिजनक भाषा में ट्वीट किये जिसके बाद सोशल मीडिया पर कंगना लोगों की आँखों में खटक रही है ,कई सिलेब्रिटीज भी कंगना के इन विवादित ट्वीट्स की आलोचना आम लोगों की तरह ही कर रहे है ।
अब मामला नया मोड़ ले चूका है जब कंगना के इन्हीं ट्वीट्स के कारण लोगों ने रितिक रोशन को याद किया है ।
दरअसल कंगना रनौत ने किसान आंदोलन में शामिल हुईं बुजुर्ग दादी के लिए आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया था। इसी बात पर कंगना को काफी गुस्सा झेलना पड़ा था लोगो का ,परन्तु अब रितिक रोशन का भी नाम खुद बी खुद बीच में ले लिया गया है और लोग उनसे माफी मांगने लगे।
बता दें कि एक समय पर कंगना ने ये कहा था कि वह रितिक रोशन के साथ कुछ समय रिलेशनशिप में थीं और रितिक ने उनसे शादी का वादा किया था पर करी नहीं। हालांकि रितिक रोशन ने कंगना के आरोपों को हमेशा झूठा बताया है। अब कंगना के हालिया बयानों के आधार पर लोगों को लगाता है कि शायद उस समय रितिक रोशन सही बोल रहे थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved