नई दिल्ली (New Dehli)। बॉलीवुड (Bollywood) डायरेक्टर कारण जोहर और एक्ट्रेस कंगना रनौत (actress kangana ranaut) का झगड़ा किसीसे नहीं छुपा हैं । अक्सर (Often) ही किसी न किसी मौके पर कंगना अपने तीखे बोल से चर्चा (Discussion) में बनी रहती हैं। दोनों के बीच अनबन( Rift ) बनी रहती है। लेकिन लगता है इस बार कुछ झगड़े का अंत होने वाला है , करण ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में कंगना की आने वाली फिल्म इमरजेंसी को लेकर कुछ ऐसा कह दिया की लोग उनकी तकरार के बीच दोस्ती की उम्मीद करने लगे।
बता दे की ये पूरा विवाद 6 साल पहले शुरू हुआ था। फिल्म रंगून की प्रमोशन करने जब वह करण जौहर के चैट शो काफी विथ करण गई थी। शो के दौरान बातो बातो में कंगना ने करण को मूवी माफिया कह दिया था। वहीं नेपोटिज्म फैलने का भी आरोप लगाया था। इसके बाद तो जैसे सोशल मीडिया , ट्विटर पर एक जंग ही छिड़ गई। तभी से इनके तकरार की खबरे अक्सर कर मीडिया में आती रहती हैं।
हाल ही में एक इंटरव्यू के चलते करण से जब पूंछा गया बेस्ट पॉलिटिकल स्टोरी के बारे में तो उन्होंने कंगना की आने वाली फिल्म इमरजेंसी का नाम मेंशन किया । करण से पूंछा गया क्या आप कभी पॉलिटिकल स्टोरी पर फिल्म बनायेंगे ? तो करण ने जबाब में कहा की एक फिल्म अभी बन रही है इमरजेंसी और में उसे देखने के लिए बहुत एक्साइटेड हूं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved