img-fluid

कंगना-करण विवाद फिर तुल पकड़ा, बोले- कंगना कि फिल्‍म इमरजेंसी देखने के लिए बहुत एक्साइटिड हूं

August 23, 2023

नई दिल्‍ली (New Dehli)। बॉलीवुड (Bollywood) डायरेक्टर कारण जोहर और एक्ट्रेस कंगना रनौत (actress kangana ranaut) का झगड़ा किसीसे नहीं छुपा हैं । अक्सर (Often) ही किसी न किसी मौके पर कंगना अपने तीखे बोल से चर्चा (Discussion) में बनी रहती हैं। दोनों के बीच अनबन( Rift ) बनी रहती है। लेकिन लगता है इस बार कुछ झगड़े का अंत होने वाला है , करण ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में कंगना की आने वाली फिल्म इमरजेंसी को लेकर कुछ ऐसा कह दिया की लोग उनकी तकरार के बीच दोस्ती की उम्मीद करने लगे।


बता दे की ये पूरा विवाद 6 साल पहले शुरू हुआ था। फिल्म रंगून की प्रमोशन करने जब वह करण जौहर के चैट शो काफी विथ करण गई थी। शो के दौरान बातो बातो में कंगना ने करण को मूवी माफिया कह दिया था। वहीं नेपोटिज्म फैलने का भी आरोप लगाया था। इसके बाद तो जैसे सोशल मीडिया , ट्विटर पर एक जंग ही छिड़ गई। तभी से इनके तकरार की खबरे अक्सर कर मीडिया में आती रहती हैं।

हाल ही में एक इंटरव्यू के चलते करण से जब पूंछा गया बेस्ट पॉलिटिकल स्टोरी के बारे में तो उन्होंने कंगना की आने वाली फिल्म इमरजेंसी का नाम मेंशन किया । करण से पूंछा गया क्या आप कभी पॉलिटिकल स्टोरी पर फिल्म बनायेंगे ? तो करण ने जबाब में कहा की एक फिल्म अभी बन रही है इमरजेंसी और में उसे देखने के लिए बहुत एक्साइटेड हूं।

Share:

चंद्रयान-3 के लिए सीमा हैदर ने रखा व्रत, भगवान श्रीराम का नाम लेकर बोली- जब तक चांद पर लैंड नहीं होगा तब तक...

Wed Aug 23 , 2023
नई दिल्ली: अब से कुछ घंटे बाद भारत का महत्वाकांक्षी मून मिशन चंद्रयान 3 (Chandrayaan-3) चांद की सतह पर कदम रख देगा. आज शाम 6 बजकर 4 मिनट पर चंद्रयान-3 की लैंडिंग (Chandrayaan-3 Landing) होगी. पूरी दुनिया की नजर भारत की इस लैंडिंग पर टिकी हुई है. चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग के लिए देश की […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved