नई दिल्ली (New Delhi)। भारत की पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत इंदिरा गांधी (Late Prime Minister Indira Gandhi) को लेकर अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने पंजाबी सिंगर शुभ (punjabi singer shubh) को निशाने पर ले लिया। पूर्व पीएम की ‘कायरतापूर्ण हत्या’ का जश्न मनाने को लेकर उन्होंने शुभ पर सवाल उठाए हैं। खबर है कि पंजाबी सिंगर ने एक कॉन्सर्ट के दौरान पंजाब का नक्शा और इंदिरा गांधी की हत्या की तारीख का जिक्र कर दिया था।
कंगना ने लिखा, ‘उन लोगों द्वारा एक बुजुर्ग महिला की कायरतापूर्ण हत्या का जश्न मना रहे हैं, जिन्हें उन्होंने खुद की सुरक्षा के लिए तैनात किया था। जब आप पर सुरक्षा का भरोसा किया जाता है और आप ही भरोसा का फायदा उठाकर उसी हथियार से किसी की हत्या कर देते हैं, जिसकी आपको रक्षा करना चाहिए थी तो ये बहादुरी नहीं, शर्मनाक और कायरता भरा है।’
Celebrating the cowardly killing of an old woman by those who she appointed as her saviours.
When you are trusted to protect but you take advantage of the trust and faith and use the same weapons to kill the ones were suppose to protect then it’s a shameful act of cowardice not… https://t.co/GMqGjPeJQu— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) October 31, 2023
आगे लिखा, ‘निहत्थी और अंजान महिला पर ऐसे हमला करने वालों को शर्म आनी चाहिए। एक महिला, जो लोकतंत्र की चुनी हुई नेता थीं। इसमें महिमामंडन करने जैसा कुछ नहीं है शुभम जी। शर्म आनी चाहिए।’
शुभ के मुंबई कॉन्सर्ट को लेकर भी खासा विवाद हुआ था। उनपर खालिस्तानियों का समर्थन करने के आरोप लगे थे। मुंबई में लगे कॉन्सर्ट के पोस्टरों को भी फाड़ दिया गया था। बाद में उनका शो कैंसिल हो गया था।
कौन हैं शुभ
शुभ को म्यूजिक इंडस्ट्री का उभरता सितारा भी माना जा रहा है। कनाडा में बसे शुभ मुख्य रूप से पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री का हिस्सा रहे हैं। कहा जाता है कि We Rollin एल्बम से उन्होंने शोहरत हासिल की थी। भारत और कनाडा के अलावा ब्रिटेन, अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया में भी उनकी काफी फॉलोइंग है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved