कंगना ने शेयर की सोमनाथ मंदिर की तस्वीर, लिखा-‘ आखिर में जीत भक्ति की ही होती है’ कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर शेयर की सोमनाथ मंदिर की तस्वीर ,लिखा-‘ आखिर में जीत भक्ति की ही होती है’
अभिनेत्री कंगना रनौत इन दिनों सुर्खियों में है। शिवसेना से उनके विवाद और बीएमसी द्वारा उनके दफ्तर को तोड़े जाने के चर्चे जहां मीडिया में छाये हुए है। वहीं हाल ही में कंगना ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है,जो सोमनाथ मंदिर की है। कंगना ने इस तस्वीर को ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा-‘सुप्रभात दोस्तों यह फोटो सोमनाथ टेम्पल की है, सोमनाथ को कितने दरिंदों ने कितनी बार बेरहमी से उजाड़ा, मगर इतिहास गवाह है क्रूरता और अन्याय कितने भी शक्तिशाली क्यूँ न हो आखिर में जीत भक्ति की ही होती है, हर हर महादेव।’
सोशल मीडिया पर कंगना का यह ट्वीट चर्चा में है। फैंस इस तस्वीर पर कंगना को मजबूत इरादों वाली बताकर उनका समर्थन कर रहे हैं। हाल ही में कंगना का मुंबई स्थित कार्यालय बीएमसी द्वारा तोड़े जाने के बाद कई हस्तियों ने इस कार्रवाई को गलत बताते हुए कंगना के समर्थन में आगे आये है। बीएमसी द्वारा की गई कार्रवाई को लेकर कंगना ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था,जिसके बाद बॉम्बे कोर्ट ने फैसला लिया कि वह बीएमसी के खिलाफ याचिका पर बॉम्बे कोर्ट 22 सितंबर को सुनवाई करेगी। बीएमसी के कोर्ट से समय मांगा है और बीएमसी को अगली सुनवाई तक किसी भी तरह की तोड़-फोड़ नहीं कर सकती है। हाईकोर्ट में कंगना को 14 सितंबर तक बीएमसी को 18 सितंबर तक जवाब दाखिल करने के लिए कहा है। फिलहाल कंगना अपने टूटे हुए दफ्तर से ही काम करेगी। वर्कफ्रंट की बात करें तो बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत जल्द ही तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की बायोपिक फिल्म थलाइवी में नजर आएंगी। इसके अलावा कंगना रनौत फिल्म तेजस और धाकड़ में दिखाई देगी।