• img-fluid

    कंगना रनौत की बढ़ी मुश्किलें, जावेद अख्तर ने की गैर जमानती वारंट की मांग

  • July 21, 2024

    नई दिल्ली: जावेद अख्तर और कंगना रनौत के बीच काफी समय से गर्मा-गर्मी चल रही है. दोनों का आपसी मदभेद जगजाहिर है. जावेद अख्तर ने अब इस मामले में बॉलीवुड एक्ट्रेस और मंडी लोकसभा सीट से सांसद कंगना के खिलाफ गैर-जमानती वारंट की मांग की है. गीतकार द्वारा फाइल किए गए इस केस की सुनवाई की कई बार तारीख दी गई और कोर्ट ने एक्ट्रेस को बार-बार पेश होने के आदेश भी दिए, लेकिन कंगना एक बार भी कोर्ट में हाजिर नहीं हुईं.

    बीते शनिवार को इस मामले की सुनवाई के लिए कोर्ट ने डेट दी थी, लेकिन हर बार की तरह ही कंगना ने कोर्ट के आदेश को न मानते हुए पेशी नहीं की. इसके बाद जावेद अख्तर के वकील ने 20 जुलाई को कोर्ट में एक्ट्रेस के खिलाफ गैर-जमानती वारंट की मांग करते हुए याचिका दायर की.


    कंगना रनौत ने कोर्ट में स्थायी पेशी से छूट मांगी थी जिसे खारिज कर दिया गया था. इसके बाद जावेद अख्तर के वकील जय भारद्वाज ने एक याचिका दायर करते हुए लिखा, ‘कंगना का आवेदन खारिज होने के बावजूद वो विभिन्न तारीखों पर अदालत में पेश नहीं हुईं और छूट दायर की. 1 मार्च, 2021 को उसके खिलाफ जमानती वारंट भी जारी किया गया था’. बता दें, जमानती वारंट जारी होने के बाद कंगना रनौत ने कोर्ट के सामने पेश होकर अपना वारंट कैंसिल करा दिया था.

    जावेद अख्तर के वकील जय भारद्वाज की याचिका पर कोर्ट ने अभी तक कोई सुनवाई नहीं की है. अदालत ने उनके आवेदन को स्थगित रखते हुए एक्ट्रेस कंगना रनौत को पेश होने का निर्देश दिया है. इस बीच, एक्ट्रेस के वकीलों ने हलफनामा दिया कि वह अगली सुनवाई यानी 9 सितंबर, 2024 को पेश होंगी.

    Share:

    'बाबा' के कानून राज में चोरों की आ गई है 'तंगी', स्कूलों से चोरी होने लगे पंखे और तार

    Sun Jul 21 , 2024
    गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश में योगी राज आने के बाद कानून व्यवस्था में काफी सुधार हुआ है. राज्य में बड़े-बड़े अपराध की घंटनाओं में तो काफी हद तक कमी आ गई है. लेकिन, चोरी, छिनैती और चेन स्नेचिंग जैसे मामलों में अभी काफी कुछ करने की जररूरत है. यूपी पुलिस इन छोटी-मोटी घटनाओं की शिकात को […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved