नई दिल्ली (New Delhi)। भारत की शेरनी विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) ने पेरिस ओलंपिक्स 2024 (paris olympics 2024) में इतिहास रच दिया है। उन्होंने सेमीफाइनल में क्यूबा की पहलवान युसनेइलिस गुजमैन को 5-0 से करारी शिकस्त देकर पूरी दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींचा है। विनेश ने मंगलवार को 50kg रेसलिंग कैटेगरी में बैक-टू-बैक बाजी मारकर सिल्वर मेडल पक्का कर लिया है और अब फाइनल जीतकर उनके पास गोल्ड जीतने का मौका है। पॉलिटिशियन-एक्ट्रेस कंगना रनौत ने इस बारे में सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखकर अपनी खुशी जाहिर की है।
RT if you think Kangana Ranaut is the most shameless person of India. pic.twitter.com/4a7eVY37qZ
— Ductar Fakir 2.0 (@Chacha_huu) August 7, 2024
पूर्व पहलवान महावीर फोगाट ने आत्मविश्वास के साथ कहा कि विनेश भारत के लिए गोल्ड जीतकर लाएंगी। विनेश की इस ऐतिहासिक जीत का उनके परिवार और बलाई गांव ने ने जश्न मनाया। सभी ने साथ बैठकर विनेश का सेमी फाइनल वाला मैच देखा। जीत के बाद विनेश ने ओलंपिक वेन्यू से अपने परिवार को वीडियो कॉल किया और उसके साथ अपनी भावनाएं साझा कीं। इससे पहले उन्होंने टोक्यो की साल 2020 की चैंपियन यूई सुसाकी को क्वार्टर फाइनल में फेस किया था।
बावजूद इसके कि सुसाकी पहले राउंड में 1-0 से आगे चल रही थीं, विनेश ने बाजी पलट दी और सेकेंड पीरियड में उन्हें 3-2 से शिकस्त दी। यह जीत इसलिए भी ऐतिहासिक है क्योंकि 82 इंटरनेशल मैचों में सुसाकी को पहली बार किसी ने हार का स्वाद चखाया है। पूरा देश विनेश की अगली जीत पर टकटकी लगाए बैठा है। सोशल मीडिया पर लोगों ने अभी से भारत की बेटी के लिए सेलिब्रेट करना शुरू कर दिया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved