img-fluid

Kangana Ranaut के शो ‘लॉकअप’ को मिले छह फाइनलिस्ट

May 07, 2022

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) का शो लॉकअप को दर्शकों के बीच काफी पसंद किया जा रहा है। वहीं अब यह शो फिनाले के करीब पहुँच गया है। इसके साथ ही शो को अपने छह फाइनलिस्ट भी मिल गए हैं। रिपोर्ट्स जे अनुसार टॉप 7 में जगह बनाने के बाद शो की प्रतिभागी सायशा शिंदे शो से बाहर हो जाएंगी, जिसके बाद मुकाबला शो के छह कंटेस्टेंट के बीच ही रहेगा। लॉकअप’ के सबसे पहले फाइनलिस्ट शिवम शर्मा बने थे। जिन्होंने एरेना टास्क में बाकी कैदियों को हराते हुए अपने सिर पर यह ताज सजाया था। मुनव्वर फारुखी के रूप में ‘लॉकअप’ को अपना दूसरा फाइनलिस्ट मिला था।वहीं शो के तीसरे फाइनलिस्ट प्रिंस नरुला बने। जबकि आजमा फल्लाह शो की चौथी, अंजली अरोड़ा पांचवीं और पायल रोहतगी छठी फाइनलिस्ट बनी। इन सभी कंटेस्टेंट ने अपनी कड़ी मेहनत से शो के टॉप 6 फाइनलिस्ट में अपनी जगह बनाई है।


अब यह देखना दिलचस्प होगा कि शो के फिनाले में जीत की ट्रॉफी किसे मिलती है।’लॉकअप’ का फिनाले 7 मई को ऑल्ट बालाजी और एमएक्स प्लेयर पर रिलीज होगा। रिपोर्ट्स के अनुसार ‘लॉकअप’ जीतने वाले प्रतिभागी को प्राइज मनी के तौर पर 25 लाख रुपये प्राइज मनी और एर्टिगा कार गिफ्ट की जाएगी।

Share:

आधी रात को भयानक हादसा, बिल्डिंग में आग से 7 मरे

Sat May 7 , 2022
UPDATE… कुछ झुलसकर मरे तो कई का दम घुटा… इन्दौर। आधी रात को करीब 3 बजे  विजयनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत सघन बस्ती वाली स्वर्णबाग कालोनी स्थित एक तीन मंजिला बिल्डिंग के पार्किंग में वाहनों में लगी  आग ने ऐसा विकराल रूप धारण कर लिया कि नींद में सोते लोग दावानल से बाहर ही नहीं […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved