मुंबई (Mumbai)। बॉलीवुड लोकसभा चुनाव (bollywood lok sabha election) के बाद से क्वीन कंगना रनौत (Kangana Ranaut) लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। कंगना हिमाचल प्रदेश के मंडी से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़कर सांसद बनीं और संसद भवन पहुंचीं। हाल ही में कंगना (Kangana Ranaut) ने लोकसभा सत्र (Lok Sabha session) में सांसद पद की शपथ ली। अब सांसद बनने के बाद कंगना इंदिरा गांधी बन दर्शकों से मिलेंगी। कंगना की फिल्म ”इमरजेंसी” की रिलीज डेट हाल ही में घोषित की गई है।
View this post on Instagram
कंगना की फिल्म ”इमरजेंसी” अक्टूबर 2023 में रिलीज होने वाली थी। लेकिन इसके बाद फिल्म की रिलीज डेट 24 नवंबर कर दी गई। इसके बाद भी फिल्म की रिलीज डेट बदल दी गई। कहा जा रहा था कि फिल्म 14 जून को रिलीज होगी लेकिन किन्हीं कारणों से फिल्म की रिलीज डेट एक बार फिर टाल दी गई। अब आखिरकार लोकसभा चुनाव के बाद और सांसद चुने जाने के बाद कंगना की फिल्म ”इमरजेंसी” को मौका मिल गया है।
View this post on Instagram
फिल्म ”इमरजेंसी” से भारत की पहली महिला प्रधान मंत्री इंदिरा गांधी पर टिप्पणी की जाएगी। इसमें 1975 के आपातकाल के दौर को दिखाया जाएगा। इस फिल्म का निर्देशन कंगना रनौत ने किया है और वह इंदिरा गांधी का किरदार निभाती नजर आएंगी। इस फिल्म में कंगना के साथ श्रेयस तलपड़े, भूमिका चावला, अनुपम खेर, सतीश कौशिक अहम भूमिका निभाएंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved