• img-fluid

    कंगना रनौत की फिल्म ‘धाकड़’ की रिलीज डेट तय, इस दिन रिलीज होगी फिल्म

  • January 19, 2021

    कंगना रनौत की आगामी फिल्म ‘धाकड़’ काफी समय से चर्चा में है। यह एक एक्शन-थ्रिलर फिल्म होगी। इस फिल्म में कंगना रनौत एक्शन अवतार में नजर आयेंगी। लम्बे समय से सुर्खियों में बनी हुई इस फिल्म की रिलीज डेट तय हो गई है। साथ ही मेकर्स ने सोमवार को फिल्म के नए पोस्टर के साथ फिल्म की रिलीज डेट की भी घोषणा कर कर दी है।



    फिल्म के इस नए पोस्टर में कंगना बेहद इंटेस लुक में नजर आ रही हैं। कंगना ने फिल्म के इस नए पोस्टर को सोशल मीडिया पर शेयर करने के साथ ही फिल्म के रिलीज डेट पर से पर्दा उठाते हुए लिखा-‘वह निडर और उग्र है! वह एजेंट अग्नि है। 1 अक्टूबर 2021 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी भारत की पहली महिला एक्शन थ्रिलर फिल्म धाकड़!’

     

    View this post on Instagram

     

    A post shared by Kangana Ranaut (@kanganaranaut)


    फिल्म ‘धाकड़’ में कंगना रनौत लीड रोल में है और फिल्म में वह एक जासूस एजेंट की भूमिका में नजर आयेंगी। गौरतलब है फिल्म ‘धाकड़’ पिछले साल दिवाली पर रिलीज होने वाली थी, लेकिन देश में लगे लॉकडाउन की वजह से फिल्म की शूटिंग अधूरी रह गई और फिल्म समय से रिलीज नहीं हो पाई। इस फिल्म में कंगना के अलावा अर्जुन रामपाल और दिव्या दत्ता भी अहम भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन रजनीश घई कर रहे हैं और निर्माता सोहेल मकलई हैं। यह फिल्म इसी साल 1 अक्टूबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इस फिल्म के अलावा कंगना फिल्म ‘थलाईवी’ और ‘तेजस’ में भी नजर आएगी।

    Share:

    भारत और फ्रांस के राफेल जोधपुर में 20 जनवरी से करेंगे युद्धाभ्यास

    Tue Jan 19 , 2021
    नई दिल्ली । भारतीय वायुसेना में शामिल होने के बाद पहली बार राफेल फाइटर जेट किसी युद्धाभ्यास का हिस्सा बनने जा रहा है। राजस्थान के जोधपुर में कल यानि 20 जनवरी से फ्रांसीसी वायुसेना के राफेल के साथ होने वाले इस युद्धाभ्यास को ‘स्काईरॉस’ नाम दिया गया है।​ 24 जनवरी तक चलने वाले एक्स-डेजर्ट नाइट-21 […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved