मनोरंजन

अपने थप्पड़ कांड पर अन्नू कपूर की टिप्पणी पर Kangana Ranaut का वार, बोलीं- सफल महिलाओं से…

डेस्क। बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रणौत ने अभिनय के बाद राजनीति में कदम रखा है। हाल ही में अभिनेत्री ने हिमाचल प्रदेश के मंडी निर्वाचन क्षेत्र से आम चुनाव जीता है। कुछ दिनों पहले अभिनेत्री से सांसद बनीं कंगना रणौत को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर एक सीआईएसएफ ने थप्पड़ मार दिया था। कंगना के थप्पड़ कांड पर अब तक लोग अपनी अपनी प्रतिक्रिया दे चुके हैं। हाल ही में अन्नू कपूर ने इस मामले पर अपनी प्रतिक्रया देते हुए पहले तो अभिनेत्री को पहचानने से इंकार कर दिया फिर कहा कि उन्हें कानूनी कार्रवाई का सहारा लेना चाहिए था। अब कंगना ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

कंगना रणौत ने अन्नू कपूर द्वारा उनके थप्पड़ कांड के बारे में बात करने पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अभिनेता की एक क्लिप साझा करते हुए उनको करारा जवाब दिया है। उन्होंने लिखा, ‘क्या आप अनु कपूर जी से सहमत हैं कि हम सफल महिलाओं से नफरत करते हैं, अगर वह खूबसूरत हैं तो उससे और भी ज्यादा नफरत करते हैं और अगर वह शक्तिशाली हैं तो उससे और भी ज्यादा नफरत करते हैं? क्या यह सच है?’


अन्नू कपूर (Annu Kapoor) ने अपनी फिल्म ‘हमारे बारह’ की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इस घटना के बारे में बात की। उनसे कंगना (Kangana Ranaut) के थप्पड़ कांड (Slap) के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, ये कंगना जी कौन हैं? प्लीज बताओ न कौन हैं? जाहिर है आप पूछ रहे हैं तो कोई बहुत बड़ी हीरोइन होंगी? सुंदर हैं क्या?’ इसके बाद एक मीडियाकर्मी ने उन्हें बताया कि अभिनेत्री अब मंडी से नवनिर्वाचित सांसद हैं।

इस पर अन्नू ने कहा, ‘ओहो वो भी हो गईं! अभी तो बहुत शक्तिशाली हो गई हैं। उन्हें थप्पड़ मारने वाले कर्मियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए।’ अभिनेता ने कहा क्योंकि अगर वह उनकी स्थिति में होते तो वह भी ऐसा ही करते।

Share:

Next Post

शरद पवार ने उद्धव सेना और कांग्रेस को दिया बड़ा संकेत, लोकसभा में कर लिया समझौता, लेकिन विधानसभा...

Sat Jun 22 , 2024
पुणे. महाराष्ट्र (Maharashtra) में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव (assembly elections) से पहले शरद पवार (Sharad Pawar) ने एमवीए (MVA) में सीट शेयरिंग (Seat Sharing) को लेकर अपना रुख स्पष्ट कर दिया है कि उनकी पार्टी इस बार समझौता नहीं करेगी. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी-एसपी (NCP) के एक नेता ने अपने सुप्रीमो शरद पवार के […]