अभिनेत्री कंगना रनौत इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैं और अपने बेबाक बयानों के कारण चर्चा में हैं। कंगना रनौत सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले से लेकर बॉलीवुड में नेपोटिज्म, मूवी माफिया और ड्रग जैसे मुद्दे पर सोशल मीडिया पर अपनी बात बेबाकी से रख रही है। कंगना रनौत अपने बयान की वजह से आज कल सुर्खियों में बनी हुई है। कंगना रनौत इस दिनों अपने परिवार के साथ मनाली में हैं। जब से लॉकडाउन की घोषणा की गई थी तभी से अभिनेत्री मनाली में हैं। अब बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत 9 सितंबर को मुंबई आने वाली है। कंगना रनौत ने कहा कि 9 सितंबर को मैं मुंबई आ रही हूं, किसी के बाप में हिम्मत है तो रोक ले। कंगना अपने बयान को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा में है।
हाल में कंगना रनौत ने कहा था कि शिवसेना के नेता संजय राउत ने उन्हें मुंबई वापस नहीं लौटने की धमकी दी है। कंगना रनौत ने ट्वीट किया था-‘शिवसेना नेता संजय राउत ने मुझे खुली धमकी दी है और कहा है कि मुंबई वापस न आऊं, मुंबई की गलियों में आजादी ग्रैफिटी के बाद और अब खुली धमकी, मुंबई पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर जैसी फीलिंग क्यों दे रही है?’ इसके बाद बॉलीवुड के कई सिलेब्स ने कंगना के विरोध में ट्वीट किया और मुंबई शहर का सपोर्ट किया है।
अभिनेत्री कंगना रनौत ने शुक्रवार को ट्वीट किया-‘मैं देख रही हूं कई लोग मुझे मुंबई वापस नहीं आने की धमकी दे रहे हैं, इसलिए अब मैंने 9 सितंबर को मुंबई की यात्रा करने का फैसला किया है, मैं मुंबई एयरपोर्ट पर पहुंचकर टाइम पोस्ट करूंगी, किसी के बाप में हिम्मत है तो रोक ले।’
हाल ही में अभिनेत्री कंगना रनौत ने बॉलीवुड की पार्टियों में ड्रग का इस्तेमाल होने की बात कही थी। इसके साथ ही उन्होंने अपने एक बयान में कहा था कि उन्हें बॉलीवुड में ड्रग लिंक के बारे में काफी कुछ पता है। वह नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की मदद करना चाहती हैं, लेकिन उन्हें सुरक्षा चाहिए। इस पर महाराष्ट्र बीजेपी नेता राम कदम ने महाराष्ट्र सरकार को ट्वीट कर सवाल उठाया था।
इस पर कंगना ने जवाब दिया था कि वह सेंटर या हिमाचल प्रदेश से सुरक्षा चाहती है, मुंबई पुलिस से नहीं। वर्कफ्रंट की बात करें तो बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत जल्द ही तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की बायोपिक फिल्म थलाइवी में नजर आएंगी। इसके अलावा कंगना रनौत फिल्म तेजस और धाकड़ में दिखाई देगी।