img-fluid

‘चंद्रमुखी 2’ में नजर आएंगी Kangana Ranaut

November 30, 2022

‘थलाइवी’ के बाद एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) एक और तमिल फिल्म में नजर आने वाली हैं। इस बार, अभिनेत्री पी. वासु द्वारा निर्देशित ‘चंद्रमुखी 2’ में शीर्षक भूमिका निभाएंगी। यह फिल्म साल 2005 में रिलीज हुई रजनीकांत अभिनीत हॉरर(horror starring rajinikanth)  -कॉमेडी फिल्म ‘चंद्रमुखी’ का सीक्वल होगी। रिपोर्ट्स के अनुसार इस फिल्म में उनके अपोजिट अभिनेता व निर्देशक राघव लॉरेंस लीड रोल में नजर आयेंगे। सन पिक्चर्स के बैनर तले निर्माता कलानिधि मारन इस फिल्म का निर्माण करेंगे।



गौरतलब है कि साल 2005 में रिलीज हुई चंद्रमुखी में रजनीकांत के साथ, ज्योतिका, नयनतारा, नसर, वादिवेलु आदि लोगों ने मुख्य भूमिकाएं निभाईं थी। सुपरस्टार रजनीकांत और ज्योतिका स्टारर फिल्म चंद्रमुखी मॉलीवुड सुपरस्टार मोहनलाल की ब्लॉकबस्टर फिल्म मनिचित्रथाजु की आधिकारिक तमिल रीमेक थी। इस फिल्म को मलायलम और तमिल सिने दर्शकों से बेपनाह प्यार मिला था। जिसके बाद इस फिल्म को कई भाषाओं में भी रीक्रिएट किया गया था। हिंदी में ये फिल्म भूल भुलैया के नाम से रीमेक की गई थी। जिसमें सुपरस्टार अक्षय कुमार और विद्या बालन ने लीड रोल प्ले किया था। अब इसी फिल्म के सीक्वल को राघव लॉरेंस लेकर आ रहे हैं। हालांकि इसे वो खुद डायरेक्ट नहीं करेंगे। फिल्म के निर्देशन की जिम्मेदारी वी वासु संभाल रहे हैं।

 

Share:

'जेम्स' में बोल्ड किरदार निभाकर रातों-रात मशहूर हुईं थी Nisha Kothari

Wed Nov 30 , 2022
बॉलीवुड अभिनेत्री निशा कोठारी (Nisha Kothari) का जन्म 30 नवंबर 1980 को हुआ था। निशा का असली नाम प्रियंका कोठारी है, लेकिन फिल्मी दुनिया में उन्होंने अपना नाम बदलकर निशा कोठारी रख लिया। पढ़ाई पूरी करने के बाद निशा (Nisha Kothari)ने ‘चढ़ती जवानी तेरी चाल मस्तानी’ के रिमिक्स म्यूजिक वीडियो से अपने करियर की शुरुआत […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved