img-fluid

कंगना रनौत ने दिवाली पर भाभी का घर पर ऐसे किया स्वागत

November 15, 2020

हाल ही कंगना रनौत के भाई की शादी जयपुर में हुई है। शादी में कगना ने जमकर ठुमके भी लगाए। जिनकी फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। अब कंगना ने अपनी भाभी का पहली दिवाली पर स्वागत भी किया है। कंगना ने फोटोज शेयर करते हुए लिखा, दीपावली के दिन महालक्ष्मी घर आती है, हमारे घर भी देवी आ रही है। आज हमारी भाभी पहली बार अपने घर आ रही है इस रस्म को अंदरेरा हते हैं। सबको दीपावली की शुभकामनाएं।
कंगना रनौत ने भाई की शादी की पूरी जिम्मेदारी ली और इसके लिए उन्होंने करोड़ों रुपये खर्च किए हैं। कंगना की बहन रंगोली ने इसकी जानकारी दी है। रंगोली ने लिखा, मैं कई सुपरस्टार्स को जानती हूं जो अपनी शादी ऐसी शाही डेस्टिनेशन पर करते हैं। लेकिन मैं किसी ऐसे को नहीं जानती जिसने अपने भाई/बहन के लिए ऐसा किया हो जैसा कंगना ने किया है। कंगना ने ना सिर्फ करोड़ों रुपये खर्च कर दिए बल्कि 1 साल से हर छोटी डिटेल पर लगातार काम किया। कंगना में बहुत कुछ है लेकिन दुख की बात है कि लोग उनके तेज और निडर साइड पर ही फोकस करते हैं। अपने आसपास के लोगों में घुलमिल जाना उनका प्यारा स्वभाव उनकी सबसे बड़ी ताकत है… इमोशनल फील कर रही हूं, बहुत इमोशनल फील कर रही हूं।

Share:

PDP के संस्थापक सदस्य मुजफ्फर हुसैन बेग ने पार्टी छोड़ी, मजबूबा को झटका

Sun Nov 15 , 2020
जम्मू-कश्मीर । जम्मू-कश्मीर में पीडीपी (PDP) के संस्थापक सदस्य मुज्फ्फर हुसैन बेग (Muzaffar Hussain Baig ) ने शनिवार को पार्टी छोड़ दी. बताया जा रहा है वह डीडीसी चुनाव में सीट बंटवारे में असहमति थे, जिसकी वजह से हुसैन बेग ने पार्टी से इस्तीफा दिया. सूत्रों ने कहा कि बेग ने पीडीपी संरक्षक महबूबा मुफ्ती […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved