img-fluid

भाई की शादी में जमकर नाची थी कंगना रनौत, वायरल हो रही थ्रोबैक तस्वीरें

December 18, 2020

अपने बेबाक बयानों के कारण अक्सर चर्चा में रहने वाली अभिनेत्री कंगना रनौत सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं। हाल ही में कंगना रनौत ने अपने भाई की शादी की यादें ताजा करते हुए ट्विटर पर कुछ थ्रोबैक तस्वीरें शेयर की हैं, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। कंगना रनौत ने अपने ट्विटर अकाउंट पर तीन तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में कंगना झूमकर नृत्य करती नजर आ रही हैं। एक तस्वीर में कंगना राजस्थान के लोक कलाकारों के साथ डांस कर रही हैं। इन तस्वीरों को साझा करते हुए कंगना ने लिखा- ‘पिछले महीने के कुछ थ्रोबैक्स तस्वीरें। भाई की शादी से कुछ प्यारी तस्वीरें।’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kangna Ranaut (@kangnaranaut2020)

सोशल मीडिया पर कंगना की ये तस्वीरें हर किसी का ध्यान आकर्षित कर रही हैं। वहीं कुछ लोग कंगना की इन तस्वीरों की तारीफ कर रहे हैं तो वहीं कुछ उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं। दरअसल, हाल ही में कंगना रनौत ने ट्विटर के जरिये अपने दादाजी की मौत की सूचना फैंस को दी थी। वहीं चंद रोज बाद ही गुरुवार को कंगना ने अपने भाई की शादी में डांस करते हुए तस्वीरें शेयर की हैं, जिसके लिए उन्हें ट्रोलर्स का भी सामना करना पड़ रहा हैं। पिछले महीने ही कंगना रनौत के भाई अक्षत की शादी उदयपुर (राजस्थान) में हुई। कंगना ने अपने भाई की शादी में खूब एन्जॉय किया था और जमकर डांस भी किया था। पूरे फंक्शन के दौरान एक्ट्रेस ने समय-समय पर फैंस के साथ शादी की तस्वीरें और वीडियोज़ शेयर किए थे।  वर्क फ्रंट की बात करें तो कंगना रनौत इन दिनों अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स में व्यस्त हैं। कंगना जल्द ही ए एल विजय द्वारा निर्देशित फिल्म ‘थलाइवी’ में नजर आएंगी। इसके अलावा वह फिल्म ‘धाकड़’ और ‘तेजस’ में भी नजर आएंगी।

Share:

Birthday special: ऋचा चड्डा ने अभिनय के दम पर बेहद कम समय में बनाई बॉलीवुड में पहचान

Fri Dec 18 , 2020
बॉलीवुड की बोल्ड और बेबाक अभिनेत्री ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) ने बहुत कम समय में अपने बेहतरीन अभिनय से फिल्म जगत में अपनी खास पहचान बनाई है। ऋचा चड्ढा का जन्म 18 दिसंबर,1989 को हुआ था। ऋचा ने अपने करियर की शुरुआत बतौर मॉडल की थी। इसके बाद उन्होंने थियेटर ज्वाइन कर लिया और कई […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved