मुंबई। कंगना रनौत (Kangana Ranaut) का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड(Twitter account suspended) कर दिया गया है. ट्विटर (Twitter) की ओर से साफ किया गया है कि कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने ट्विटर के नियमों का उल्लंघन(Violation of Twitter rules) किया है. इस पर अब कंगना रनौत (Kangana Ranaut) का भी बयान सामने आ गया है. उन्होंने ट्विटर पर भड़कते हुए कहा कि उनके पास और भी मंच हैं, जहां वे अपनी आवाज बुलंद करती रहेंगी. कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के इस बयान को देखकर यही लग रहा है कि ट्विटर के इस कदम के बाद भी वो चुप बैठने वाली नहीं हैं.
कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने अपनी बात रखते हुए कहा, ‘ट्विटर ने केवल मेरी बात को साबित किया है कि वे अमेरिकी हैं और एक सफेद व्यक्ति को जन्म से ही एक भूरे रंग के व्यक्ति को गुलाम बनाने का हक लगता है. वे आपको बताना चाहते हैं कि क्या सोचना, बोलना या क्या करना है. सौभाग्य से मेरे पास कई मंच हैं, जिनका उपयोग मैं अपनी आवाज को उठाने के लिए कर सकती हूं. मेरी फिल्में भी मेरे लिए एक मंच है, सिनेमा के रूप में भी मैं अपनी बाते रख सकती हूं. मेरा ध्यान और दिल उन लोगों पर लगा हुआ है जिन्हें हजारों वर्षों से यातना, गुलाम और सेंसर किया गया है. उनके इस दुख का अभी भी कोई अंत नहीं है.’ ट्विटर (Twitter) के प्रवक्ता ने कहा, ‘हम स्पष्ट हैं कि हर उस व्यवहार पर कार्रवाई करेंगे, जिससे किसी भी तरह का ऑफलाइन नुकसान हो सकता है. कंगना रनौत (Kangana Ranaut) का अकाउंट हमेशा के लिए सस्पेंड कर दिया गया है. उनके अकाउंट से लगातार ट्विटर के नियमों का उल्लंघन किया जा रहा था. खास तौर पर हमारी घृणित आचरण नीति और अपमानजनक व्यवहार नीति का बार-बार उल्लंघन हो रहा था. हम निष्पक्ष तरीके से ट्विटर के नियमों को सभी पर लागू करते हैं. बता दें, पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव का परिणाम आने के बाद कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने कुछ विवादित ट्वीट्स किए थे. इसे लेकर उनके ऊपर केस भी दर्ज हुआ है. अब इसी को देखते हुए ट्विटर (Twitter) ने भी उन पर कार्रवाई की है. इससे पहले भी कंगना पर कार्रवाई की गई है. उनका अकाउंट टेंपरेरी तौर पर बंद किया जा चुका है. वहीं उनके कई ट्वीट्स भी ट्विटर ने हटाए हैं.