• img-fluid

    Kangana Ranuat ने बताई Samantha-Naga Chaitanya के तलाक की वजह, इस सुपरस्टार को बताया जिम्मेदार

  • October 03, 2021

    नई दिल्ली: साउथ फिल्म एक्ट्रेस समांथा प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) और नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) का रिश्ता आखिरकार टूट चुका है. इस बात का खुलासा खुद समांथा ने अपने इंस्टाग्राम पर किया है. लंबे समय से दोनों के तलाक की खबरें मीडिया में छाई हुई थीं, लेकिन अब एक्ट्रेस का बयान खुद-ब-खुद सामने आ गया है. दोनों के तलाक की खबरें आते ही कई लोगों ने इस पर अपना रिएक्शन भी दिया. रिएक्शन देने वालों में पहला नाम कंगना रनौत का है. कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने समांथा प्रभु और नागा चैतन्य के तलाक पर चुटकी ली है.

    कंगना ने ली चुटकी
    कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने इस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की है. इस पर उन्होंने लिखा, ‘ये साउथ का एक्टर, जिसने अपनी पत्नी को अचानक तलाक दे दिया. ये चार साल से शादीशुदा थे और 10 साल तक रिलेशनशिप में थे. हाल में ही ये बॉलीवुड सुपरस्टार से संपर्क में आया, जिसे बॉलीवुड डाइवोर्स एक्सपर्ट के नाम से भी जानते हैं…जिसने कई महिलाओं और बच्चों की जिंदगी बर्बाद की है. अब ये ज्ञान की रोशनी और लड़ाई कराने वाली आंटी है…इसलिए सब आराम से हो गया…ये एक अंधा तुक्का नहीं है….हम सब जानते हैं कि ये कौन है.’


    बॉलीवुड सुपरस्टार की ओर है कंगना का इशारा
    कंगना रनौत (Kangana Ranaut) का इशारा आमिर खान (Aamir Khan) की और है. हाल में ही आमिर खान का भी किरण राव से तलाक हुआ है. इसके अलावा आमिर खान और नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) ‘लाल सिंह चड्ढा’ में साथ काम कर रहे हैं. दोनों ने लद्दाख में एक साथ शूटिंग भी की. इसके अलावा नागा की पार्टी में भी आमिर खान पहुंचे थे, जहां समांथा प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) नहीं थीं. बता दें, तलाक की जानकारी नागा चैतन्य और समांथा प्रभु दोनों ने ही अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक नोट शेयर करके दी है.

    साल 2017 में हुई थी दोनों शादी
    समांथा और नागा (Samantha and Naga) ने साल 2010 में फिल्म ‘ये माया चेसावे’ में साथ काम किया था. दोनों ने जनवरी साल 2017 को हैदराबाद में सगाई की थी. इसके बाद 6 अक्टूबर 2017 को गोवा में शादी की और अक्किनेनी परिवार की सदस्य बन गईं. तब से वह अपने नाम के साथ अक्किनेनी लगा रही थीं, लेकिन जुलाई में उन्होंने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपने नाम के आगे अक्किनेनी हटा दिया और इसी के बाद से ही दोनों के तलाक की खबरें सामने आने लगीं. अब इस पर दोनों ने मुहर लगा दी है.

    Share:

    2 साल में नहीं हुआ मयूर वन का काम पूरा, दिसंबर में होना था

    Sun Oct 3 , 2021
    बच्चों के लिए खुला ऐरिया और आब्जर्वर टॉवर का काम तालाब के बाद शुरु होगा नगर निगम के भ्रष्ट अधिकारी मेहरबान तो ठेकेदार पहलवान उज्जैन। मयूर वन में करोड़ों की लागत से सीमेंट कांक्रीट का निर्माण हो रहा है और स्थान है कोठी रोड स्थित विक्रम वाटिका पार्क। लेकिन नगर निगम के भ्रष्ट अधिकारी इसे […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved