• img-fluid

    Kangana Ranaut ने रणबीर-आलिया की शादी को बताया फेक? बोलीं- सो कॉल्ड पति मुझसे मिलने के लिए गिड़गिड़ा रहा…

  • July 19, 2023

    मुंबई। बॉलीवुड की कॉन्ट्रोवर्सी क्वीन Kangana Ranaut एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार उन्होंने बॉलीवुड के एक कपल पर निशाना साधा है। बिना नाम लिए उन्होंने बॉलीवुड की एक जोड़ी की बात की है और उनकी शादी को फेक बताया है। इतना ही नहीं कंगना का कहना है कि जो इस जोड़ी में पति है वह कंगना से मिलने के लिए गिड़गिड़ा रहा था। इसे लोग आलिया भट्ट और रणबीर कपूर से जोड़कर देख रहे हैं, क्योंकि रणबीर अपनी मां नीतू के जन्मदिन पर लंदन गए थे। जबकि आलिया और उनकी बेटी मुंबई में ही थे।

    कंगना ने इंस्टाग्राम पर एक लंबा चौड़ा पोस्ट लिखा था। जिसमें उन्होंने बिना नाम लिए इस जोड़ी को खरी खोटी सुनाई है। उन्होंने लिखा,”एक खबर में एक फर्जी पति-पत्नी की जोड़ी अलग-अलग फ्लोर पर रह रही है। कपल होने का दिखावा करती है। जो फिल्म बन ही नहीं रही है उसका अनाउंसमेंट की फेक खबर फैला रहे हैं। एक ब्रैंड को अपना ब्रैंड बता रही है। इसके अलावा किसी ने नहीं लिखा कि पत्नी और बेटी फैमिली ट्रिप पर नहीं गए थे।”


    कंगना यहीं नहीं रुकीं। उन्होंने आगे लिखा,”सो कॉल्ड पति मुझे मिलने के लिए गिड़गिड़ा रहा था। इस फर्जी जोड़ी को एक्सपोज करने की जरुरत है। कंगना ने आगे लिखा- ये तब होता है जब आप फिल्म के प्रमोशन, पैसा और वर्क के लिए शादी करते हैं ना कि प्यार के लिए। इस एक्टर को माफिया डैडी ने मूवी ट्राइलॉजी का वादा किया था। उसके प्रेशर में उसने पापा की परी से शादी की थी।”

    “फिल्म ट्राइलॉजी बंद हो गई है और वह अब इस फेक शादी से फ्री होना चाहता है। लेकिन उनके लिए बहुत दुख की बात है। उसे अपनी पत्नी और बेटी पर फोकस करना चाहिए। ये इंडिया है एक बार शादी हो गई तो हो गई, अब सुधर जाओ।

    क्योंकि रणबीर कपूर ही अभी लंदन गए थे, आलिया भट्ट के ब्रैंड को अंबानी खरीदने वाले हैं, ऐसी खबर आ रही है। इसलिए कंगना की पोस्ट से लोग कयास लगाये जा रहे हैं कि ये उन्होंने आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के लिए लिखा है।

    Share:

    नमामि गंगे प्रोजेक्ट के सीवर ट्रीटमेंट प्लांट में करंट लगने से 15 लोगों की मौत

    Wed Jul 19 , 2023
    चमोली । चमोली में (In Chamoli) अलकनंदा नदी के तट पर (On the Bank of Alaknanda River) नमामि गंगे प्रोजेक्ट (Namami Gange Project) के सीवर ट्रीटमेंट प्लांट में (In Sewer Treatment Plant) करंट लगने से (Due to Electrocution) 15 लोगों की मौत हो गई (15 People Died) । यहां करंट लगने से 20 से 25 […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved