• img-fluid

    Kangana Ranaut ने बॉलीवुड अवॉर्ड्स को बताया ‘बड़ा धोखा’, कही ये बड़ी बात

  • February 21, 2023

    डेस्क। कंगना को बॉलीवुड की ‘क्वीन’ कहा जाता है। अभिनेत्री ने सिनेमा इंडस्ट्री को एक से एक शानदार फिल्में देकर कई अवॉर्ड्स अपने नाम किए हैं। इस समय भी एक्ट्रेस अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स में बिजी हैं। जहां एक तरफ वह अपनी अपकमिंग फिल्म ‘इमरजेंसी’ को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं, वहीं दूसरी तरफ वह आए दिन बॉलीवुड के बुने गए ताने-बाने को कोसने के लिए भी चर्चा में रहती हैं। जहां कल कंगना ने ट्विटर पर #AskKangana सेशन रखा, वहीं आज सुबह ही अभिनेत्री ने नेपो माफिया पर तंज कसते हुए ऋषभ शेट्टी और मृणाल ठाकुर समेत कई कलाकारों की तारीफ की है।

    पिछले दिनों ट्विटर पर हुई वापसी के बाद से कंगना रणौत अपने वही पुराने तेवर में नजर आ रही हैं। बॉलीवुड क्वीन किसी न किसी को अपने निशाने पर लेते हुए आए दिन ट्वीट कर रही हैं। बीते दिन कंगना ने जहां शाहरुख खान के आस्क एसआरके सेशन को टक्कर देने के लिए आस्क कंगना सेशन रखा, वहीं आज कंगना ने एक बार फिर बॉलीवुड के स्टार किड्स पर निशाना साधा है। बॉलीवुड के स्टार किड्स पर निशाना साधने के पीछे आज वजह बीते रात हुए दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड्स हैं।


    दरअसल, अब अवॉर्ड्स का सीजन है और कंगना का मानना है कि स्टार किड्स से सारे अवॉर्ड्स नॉन स्टार किड्स कलाकार जीत ले जाएंगे।ऐसे में कंगना ने ट्विटर पर एक लिस्ट दी है, जिसमें उन्हें उन कलाकारों को शामिल किया है जिन्हें उनके मुताबिक अवॉर्ड मिलने चाहिए। कंगना ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘पुरस्कारों का मौसम आ गया है और नेपो माफिया फिर से योग्य प्रतिभाओं से सभी पुरस्कार छीन रहे हैं। यहां उन कुछ लोगों की लिस्ट दी गई है, जिन्होंने पिछले साल बेहतरीन कलात्मक प्रतिभा का प्रदर्शन किया और साल 2022 का स्वामित्व हासिल किया।’

    अपने ट्वीट को आगे बढ़ाते हुए कंगना लिखती हैं, ‘बॉली अवॉर्ड्स एक बड़ा धोखा है…जब मुझे अपने बिजी शैड्यूल से थोड़ा समय मिलेगा तो मैं उन सभी की एक लिस्ट बनाऊंगी, जो मुझे लगता है कि इनके योग्य हैं… धन्यवाद।’

    कंगना ने बीते दिन अपने फैंस के लिए सोशल मीडिया पर आस्क कंगना (#askangana) सेशन रखा था। इस सेशन के जरिए एक्ट्रेस ने अपने फैंस के पूछे गए सवालों के मजेदार जवाब दिए। #askangana सेशन में उनके फैंस ने उनकी फिल्मों से लेकर पर्सनल लाइफ तक के सवाल पूछे, जिनका कंगना ने काफी दिलचस्प अंदाज में जवाब दिए थे।

    Share:

    मेट्रो के लिए नहीं टूटेगा सुपर कॉरिडोर का इकलौता फुट ओवरब्रिज

    Tue Feb 21 , 2023
    काम के दौरान केवल ऊपरी हिस्सा हटाएंगे और फिर जोड़ेंगे इंदौर (Indore)। मेट्रो प्रोजेक्ट के लिए अब सुपर कॉरिडोर (super corridor) पर बना इकलौता फुट ओवरब्रिज (एफओबी) नहीं तोड़ा जाएगा। मेट्रो कंपनी (metro company) के अफसरों ने ब्रिज को बिना तोड़े कॉरिडोर निर्माण करने का तोड़ निकाल लिया है। तय किया गया है कि काम […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved