img-fluid

फिल्म ‘धाकड़’ के सेट पर एक्शन मोड में दिखी Kangana Ranaut

  • February 04, 2021

    फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘धाकड़’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। बुधवार को कंगना ने सेट से कुछ तस्वीरें व वीडियो साझा किये है, जिसमें वह एक्शन मोड में नजर आ रही हैं। सेट से इन तस्वीरों को ट्विटर पर शेयर करते हुए कंगना ने लिखा-‘यह मेरी टीम के लिए एक प्रशंसात्मक ट्वीट है, वे कोयला खदानों में एक एक्शन सीक्वेंस के लिए महीनों से प्रिपेयर कर रहे हैं, जबकि मैं गेस्ट अपीयरेंस सिर्फ एक आलसी रिहर्सल करती हूं।



    इसके साथ ही कंगना (Kangana Ranaut)  ने सेट से एक वीडियो भी साझा किया है, जिसमें कंगना एक्शन सीन शूट करने के लिए रिहर्सल करती दिखाई दे रही हैं।

    फिल्म ‘धाकड़’ में कंगना रनौत (Kangana Ranaut)  लीड रोल में है और फिल्म में वह एक जासूस अग्नि की भूमिका में नजर आयेंगी। वहीं इस फिल्म में अर्जुन रामपाल खूंखार विलेन रुद्रवीर का किरदार निभाते नजर आएंगे। वहीं फिल्म में दिव्या दत्ता भी अहम रोल में है। फिल्म में उनके किरदार का नाम रोहिणी है। इस फिल्म का निर्देशन रजनीश घई कर रहे हैं और निर्माता सोहेल मकलई हैं। यह फिल्म इसी साल 1अक्टूबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

    Share:

    गुरुवार का राशिफल

    Thu Feb 4 , 2021
    युगाब्ध-5122, विक्रम संवत 2077, राष्ट्रीय शक संवत-1942 सूर्योदय 06.45, सूर्यास्त 06.48, ऋतु – शीत माघ कृष्ण पक्ष सप्तमी, गुरुवार, 04 फरवरी 2021 का दिन आपके लिए कैसा रहेगा। आज आपके जीवन में क्या-क्या परिवर्तन हो सकता है, आज आपके सितारे क्या कहते हैं, यह जानने के लिए पढ़ें आज का भविष्यफल। मेष राशि :– आज […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved